बॉलीवुड में अक्सर फिल्म शूटिंग के दौरान सेलेब्स के बीच अच्छे दोस्त बन जाते हैं, लेकिन कभी-कभी सेट पर इतना बड़ा झगड़ा हो जाता है कि रिश्ते खराब हो जाते हैं। करीना कपूर और बिपाशा बसु के बीच ऐसा ही विवाद फिल्म "अजनबी" के सेट पर हुआ था। इस फिल्म के दौरान दोनों एक-दूसरे के साथ काम कर रही थीं, लेकिन शूटिंग के दौरान उनका झगड़ा इतना बढ़ गया कि करीना ने बिपाशा को सरेआम थप्पड़ तक जड़ दिया था।
झगड़ा कपड़ों पर हुआ था
रिपोर्ट्स के अनुसार, करीना और बिपाशा के बीच विवाद कपड़ों को लेकर शुरू हुआ था। यह बहस इतनी बढ़ गई थी कि गुस्से में आकर करीना ने बिपाशा को जोरदार थप्पड़ मार दिया था। इस घटना के बाद सेट पर भारी हंगामा मच गया था।
'काली बिल्ली' का भद्दा कमेंट
करीना ने बिपाशा को थप्पड़ मारने के बाद उन्हें रंग को लेकर एक अपमानजनक टिप्पणी भी की थी और बिपाशा को 'काली बिल्ली' कहा था। यह बात बिपाशा को बहुत ठेस पहुंचाई थी। बिपाशा ने एक इंटरव्यू में करीना की इस हरकत को लेकर कड़ा जवाब दिया था और कहा था कि वह कभी भी करीना के साथ काम नहीं करेंगी।
हालांकि, बाद में करीना की फिल्म "ओमकारा" में बिपाशा ने आइटम सॉन्ग किया था, लेकिन इस गाने में करीना कहीं भी नजर नहीं आईं। इसके बाद से दोनों को कभी भी किसी इवेंट में एक साथ नहीं देखा गया है।