टेलीविजन जगत के मशहूर अभिनेता करण सिंह ग्रोवर, जिन्होंने ‘दिल मिल गए’ और ‘कुबूल है’ जैसे हिट शोज़ से दर्शकों का दिल जीता, अब पांच साल बाद छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण को एक नए टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ में मुख्य भूमिका के लिए फाइनल कर लिया गया है। खास बात यह है कि इस शो में वह पहली बार अभिनेत्री निहारिका चौकसे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
कास्टिंग को लेकर हुई चर्चा
ABP News की रिपोर्ट के अनुसार, ‘तुम से तुम तक’ पर काफी समय से काम चल रहा था। शो के निर्माताओं ने लीड रोल के लिए कई नामों पर विचार किया, जिसमें आशीष चौधरी, हेल्ली शाह और निहारिका चौकसे शामिल थे। वहीं, करण ने भी हेल्ली शाह के साथ एक मॉक शूट किया था, लेकिन अंत में उन्हें निहारिका के साथ लीड जोड़ी के रूप में फाइनल कर दिया गया।
फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह
करण सिंह ग्रोवर के इस कमबैक की खबर सामने आते ही उनके फैंस बेहद उत्साहित हो गए हैं। आखिरी बार वह एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में नजर आए थे। इसके अलावा, उन्होंने ‘झलक दिखला जा 3’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 3’ जैसे कई रियलिटी शोज़ में भी हिस्सा लिया था।
निहारिका चौकसे की भी होगी बड़ी भूमिका
निहारिका चौकसे ने कम उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रखा और फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज़ में भी काम किया। हालांकि, उन्हें असली पहचान टीवी शो ‘फालतू’ से मिली। अब वह करण सिंह ग्रोवर के साथ ‘तुम से तुम तक’ में नज़र आएंगी, जो कि मशहूर मराठी सीरियल ‘तुला पहाटे रे’ का रीमेक बताया जा रहा है।