टीवी के फेमस कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' से फैंस को खूब हंसाने वाले कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ज्विगाटो (Zwigato)' को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। आज यानी 1 मार्च 2023 को 'ज्विगाटो' का ट्रेलर रिलीज किया गया है। कपिल शर्मा की फिल्म का ये ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फिल्म 'ज्विगाटो' में काफी दमदार डायलॉग्स देखने को मिल रहे है। डायलॉग्स के साथ-साथ ट्रेलर के कुछ सीन्स ऐसे है, जो आपके दिल की छू जाएंगे। ट्रेलर कपिल शर्मा के अलावा जो और किरदार है, वो भी काफी अच्छी एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मशहूर फिल्ममेकर नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ज्विगाटो'इसी महीने यानी 17 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। बता दे, इससे पहले कपिल 'किस किसको प्यार करूं' और 'फिरंगी' फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके है। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म किस किसको प्यार करूं हिट रही थी, तो वही साल 2017 में आई फिल्म फिरंगी खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई। अब देखना होगा फिल्म 'ज्विगाटो' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी या नहीं।