भारत की सीमाओं पर हाल ही में बढ़े तनाव और सुरक्षा सतर्कता को देखते हुए निर्देशक मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'थग लाइफ' का ऑडियो लॉन्च अब तय तिथि पर नहीं होगा। कमल हासन अभिनीत इस फिल्म का ऑडियो लॉन्च 16 मई को आयोजित होना था, लेकिन मौजूदा हालातों के चलते इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
कमल हासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, "कला इंतजार कर सकती है, लेकिन भारत सबसे पहले है। हमारी सीमाओं पर जो हालात बने हैं, उन्हें देखते हुए हमने 'थग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च को स्थगित करने का निर्णय लिया है।"
उन्होंने आगे लिखा कि जब हमारे सैनिक सीमा पर डटे हुए हैं, तो यह समय उत्सव मनाने का नहीं, बल्कि आत्ममंथन करने का है। एक नागरिक के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम संयम और एकजुटता का परिचय दें। जश्न को थोड़ी देर के लिए विराम देना ही सही है ।
थग लाइफ, जिसे मणिरत्नम ने लिखा और निर्देशित किया है, एक बड़े स्तर की फिल्म है जिसमें कमल हासन के साथ सिलंबरासन, तृषा, जोजू जॉर्ज, अशोक सेल्वन और अभिरामी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। कमल फिल्म में रंगाराया सक्तिवेल नायक्कन की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक "शक्ति, विद्रोह और विजय की महागाथा का केंद्रीय पात्र" बताया गया है।
Statement from Kamal Haasan#Thuglife #ThuglifeFromJune5 #KamalHaasan #SilambarasanTR @ikamalhaasan #ManiRatnam @arrahman @SilambarasanTR_ #Mahendran @bagapath @trishtrashers @AishuL_ @AshokSelvan @abhiramiact @C_I_N_E_M_A_A #Nasser @manjrekarmahesh @TanikellaBharni… pic.twitter.com/jkMiXDBNG0
— Raaj Kamal Films International (@RKFI) May 9, 2025
जहां 16 मई को भारत में एक भव्य ऑडियो लॉन्च होना था, वहीं फिल्म की पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया में एक विशेष म्यूजिकल इवेंट के लिए भी तैयार थी। लेकिन भारतीय आयोजन के स्थगित होने के बाद, अब इस बात को लेकर भी अनिश्चितता है कि ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित कार्यक्रम तय समय पर होगा या नहीं।