
बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले जॉन अब्राहम ने अपने हालिया अवतार से फैंस को पूरी तरह चौंका दिया है। आमतौर पर दाढ़ी, रफ-टफ स्टाइल और मस्कुलर पर्सनैलिटी में नजर आने वाले जॉन इस बार एकदम अलग रूप में दिखाई दिए। उनका क्लीन-शेव लुक, सॉफ्ट एक्सप्रेशन और पहले से बदला हुआ चेहरा सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। जैसे ही उनकी नई तस्वीरें सामने आईं, फैंस हैरानी में पड़ गए और कई लोगों को तो यकीन ही नहीं हुआ कि ये तस्वीरें जॉन अब्राहम की ही हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई तस्वीरें
वायरल हो रही तस्वीरों में जॉन एक साधारण ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। चेहरे पर हल्की मुस्कान, आंखों में सादगी और पूरी तरह शेव किया हुआ चेहरा उनके लुक को पहले से बिल्कुल अलग बना रहा है। सॉल्ट-एंड-पेपर बाल और नैचुरल स्टाइल ने फैंस को चौंका दिया। कुछ तस्वीरों में वह अपनी टीम के साथ बेहद सहज और अपनापन दिखाते हुए पोज देते नजर आते हैं। खासतौर पर एक तस्वीर, जिसमें वह टीम मेंबर का हाथ थामे दिखाई देते हैं, उनके सॉफ्ट और केयरिंग साइड को उजागर करती है।
Hi rafties, sorry, no new post today. I've only found a few tweets regarding our prince, so I’ve added them onto yesterday's post. 😊https://t.co/rAVcEPmeyO
— Venetia Sarll (@VenetiaSarll) January 27, 2026
I'll blog again on THURSDAY. Tons of love to all. 🥰@TheJohnAbraham #JohnAbraham 😍😍 pic.twitter.com/84NeYNxSXv
लुक देखकर शुरू हुई अटकलों की बारिश
जॉन के इस बदले अंदाज ने सोशल मीडिया पर सवालों की झड़ी लगा दी है। कुछ लोग इसे किसी आने वाली फिल्म के किरदार के लिए किया गया ट्रांसफॉर्मेशन बता रहे हैं, तो कुछ फैंस इस बदलाव की असली वजह जानने को बेचैन नजर आए। कई यूजर्स ने यहां तक कयास लगाए कि शायद जॉन ने किसी खास रोल के लिए वजन घटाया है, जिसकी वजह से उनका चेहरा पहले से ज्यादा पतला और अलग दिखाई दे रहा है।
कमेंट्स में दिखी हैरानी और चिंता
कमेंट सेक्शन में लोगों की प्रतिक्रियाएं काफी मिली-जुली रहीं। एक यूजर ने लिखा, “ये क्या हाल बना लिया है जॉन ने?” वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “प्लीज दाढ़ी वापस ले आओ।” कुछ फैंस उनकी सेहत को लेकर भी चिंतित नजर आए। किसी ने लिखा, “वह ठीक नहीं लग रहे हैं,” तो किसी ने सवाल किया, “क्या ये फोटो सच में लेटेस्ट है?” कुछ लोगों का मानना था कि जॉन का वजन काफी कम हो गया है, इसी वजह से चेहरे पर झुर्रियां और थकान ज्यादा नजर आ रही है।
फैंस ने किया खुलकर समर्थन
हालांकि, जॉन अब्राहम के सपोर्ट में भी बड़ी संख्या में फैंस सामने आए। कई लोगों ने ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि उम्र के साथ बदलाव आना बिल्कुल स्वाभाविक है। एक फैन ने लिखा, “वह अपनी उम्र के हिसाब से बिल्कुल नॉर्मल दिख रहे हैं।” दूसरे ने कहा, “वह 54 साल के हैं, इस उम्र में हर इंसान बदलता है। जज करना बंद करें।” ऐसे सपोर्टिव कमेंट्स ने यह साफ कर दिया कि जॉन की फैन फॉलोइंग आज भी उतनी ही मजबूत है।
वर्कफ्रंट पर क्या कर रहे हैं जॉन अब्राहम
काम की बात करें तो जॉन अब्राहम आखिरी बार फिल्म ‘तेहरान’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने स्पेशल ऑफिसर राजीव कुमार का किरदार निभाया था, जो 2012 के दिल्ली बम धमाके के बाद की घटनाओं पर आधारित एक गंभीर और इंटेंस कहानी थी। अरुण गोपालन के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर में मानुषी छिल्लर भी अहम भूमिका में थीं। फिल्म ने अपने कंटेंट और जॉन की परफॉर्मेंस को लेकर काफी चर्चा बटोरी थी।
आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाएं तेज
इसके अलावा जॉन हाल ही में गोवा में आयोजित 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में भी नजर आए थे। यहां उन्होंने डॉक्यूमेंट्री ‘ओस्लो: ए टेल ऑफ प्रॉमिस’ का आधिकारिक टीजर लॉन्च किया, जिसे वह सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं, इंडस्ट्री में यह चर्चा भी तेज है कि जॉन पूर्व आईपीएस अधिकारी राकेश मारिया की बायोपिक में नजर आ सकते हैं। इसके साथ-साथ ‘फोर्स 3’ को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं, हालांकि इन प्रोजेक्ट्स को लेकर जॉन अब्राहम की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।














