तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार की एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'गुड बैड अग्ली' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसके साथ ही फैंस की बेताबी भी खत्म हो गई। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ऑडियंस और समीक्षकों ने फिल्म को फिलहाल सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। यही वजह है कि 'गुड बैड अग्ली' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग दर्ज की है।
पहले दिन की कमाई ने बढ़ाया मेकर्स का उत्साह
साउथ की फिल्मों को शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता रहा है, और अजित कुमार की यह फिल्म भी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'गुड बैड अग्ली' ने ओपनिंग डे पर लगभग ₹27 करोड़ की बंपर कमाई की है। यह आंकड़ा अजित कुमार के सुपरस्टारडम को एक बार फिर साबित करता है। चूंकि फिल्म की रिलीज वीकेंड के साथ जुड़ी है, ऐसे में आगामी 4 दिन फिल्म के लिए बेहद अहम होने वाले हैं। अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो 'गुड बैड अग्ली' निश्चित तौर पर मेकर्स के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है।
अजित कुमार की टॉप 5 मूवीज की ओपनिंग
फिल्म - ओपनिंग डे कलेक्शन
बलिमाई - 29 करोड़
विदामुयार्ची - 22 करोड़
थनिवु - 21.1 करोड़
गुड बैड अग्ली - 27 करोड़
विश्वासम - 15.90 करोड़
इन फिल्मों की लिस्ट आप अजित कुमार के स्टारडम का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर 'गुड बैड अग्ली' बनाम 'जाट' का क्लैश
10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्मों का आमना-सामना हुआ — एक तरफ तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली', और दूसरी तरफ बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल की 'जाट'। जहां 'गुड बैड अग्ली' ने ₹27 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग की, वहीं 'जाट' ने भी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छी शुरुआत की है। जाट ने पहले दिन 10 करोड़ का कारोबार किया है। दोनों फिल्मों की टक्कर अब बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प मोड़ लेने वाली है।