Golden Globes 2023: 'नाचो नाचो' को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023, झूमा बॉलीवुड, लगा बधाइयों का तांता

By: Pinki Wed, 11 Jan 2023 11:33:34

Golden Globes 2023: 'नाचो नाचो' को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023, झूमा बॉलीवुड, लगा बधाइयों का तांता

अमेरिका के लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्स में आयोजित हुए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने धमाल मचा दिया है। फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में फिल्म RRR के सॉन्ग नाटू नाटू ने टेलर स्विफ्ट और रिहाना को हरा दिया है। भारतीय सिनेमा के लिए भी यह गर्व की बात है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड नाचो नाचो के म्यूजिशियन एमएम किरावनी ने लिया। अवार्ड मिलने के बाद फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली, एक्टर रामचरण और जूनियर एनटीआर काफी खुश दिखाई दिए। ये सभी गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स फंक्शन में शामिल हुए। स्क्रीनप्ले और स्टोरी राइटर गोपी मोहन ने बताया कि ‘नाचो नाचो’ पहला एशियन सॉन्ग है, जिसे गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड मिला है। गोपी ने मेकर्स, एक्टर्स और म्यूजिशियन को अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी। इतना ही बॉलीवुड सेलेब्स ने आरआरआर के मेकर्स, टीम और एक्टर्स को बधाई दी है।

नाटू-नाटू गाने के कंपोजर एमएम कीरावानी ने अवॉर्ड लेने के बाद खास स्पीच दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने अपनी स्पीच में कहा- इस प्रेस्टीजियस अवॉर्ड के लिए HFPA का बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं इस मोमेंट में बहुत ज्यादा खुशी महसूस कर रहा हूं। इस अवॉर्ड को अपनी वाइफ के साथ शेयर करने के लिए उत्साहित हूं, जो यहीं सामने बैठी हैं। कंपोजर ने स्पीच में आगे कहा-सदियों से ये कहने की प्रथा चल रही है कि यह अवॉर्ड किसी ओर से जुड़ा है। लेकिन मैं सोच रहा था कि अगर मुझे अवॉर्ड मिलेगा तो मैं उन शब्दों को नहीं कहूंगा। लेकिन माफ करिएगा मैं उस परंपरा को दोहराने जा रहा हूं।इस अवॉर्ड का क्रेडिट सबसे पहले मेरे भाई और फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली और उनके विजन को देता हूं। मेरे काम पर लगातार विश्वास करने के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं।

उधर, नाटू-नाटू गाने को मिले अवार्ड से बॉलीवुड भी झूम रहा है। बॉलीवुड एक्टर और ‘आरआरआर’ में रामचरण के पिता किरदार निभाने वाले अजय देवगन ने डायरेक्टर और एक्टर्स को बधाई दी है।

उन्होंने RRR मूवी का एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, 'एमएम किरावनी, एसएस राजामौली और आरआरआर की टीम को घर पर गोल्डन ग्लोब लाने के लिए शुभकामनाएं।' ‘नाचो नाचो’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में चुना गया है।

फिल्ममेकर शेखर कपूर ने भी ट्वीट कर आरआरआर मेकर्स और एक्टर्स को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'नाचो नाचो के लिए गोल्डन ग्लोब 2023 में बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड जीतने के लिए एसएस राजामौली और आरआरआर की म्यूजिक टीम को बधाई। आपने रिहाना, लेडी गागा और टेलर स्विफ्टि जैसे दिग्गज आर्टिस्ट को टक्कर दी। आपने जो भी हासिल किया उस पर गर्व है।'

हुमा कुरैशी ने ट्वीट कर लिखा, 'और इसकी शुरुआत हुई... हैशटैग नाटु नाटु, हैशटैग आरआरआर।' हुमा ने अपने ट्वीट में भारतीय झंडा भी शामिल किया।

एआर रहमान ने ट्वीट किया, 'सभी भारतीयों और आपके फैंस की ओर से कीरावनी गारू को बधाई! राजामौली गारू और पूरी आरआरआर टीम को बधाई!'

बता दें कि ‘नाटू नाटू’ का मुकाबला ‘व्हेयर द क्रावडैड्स सिंग’ की ‘कैरोलिना’ से,Guillermo del Toro’s Pinocchio सॉन्ग 'ciao papa', ‘टॉप गन: मेवरिक’ के ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर’ और ‘टॉप गन: मेवरिक’ के ‘लि़फ्ट मी अप’ से था। न सभी को पीछे छोड़ते हुए RRR फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़े :

# गोल्डन ग्लोब 2023 में RRR का जलवा, नाटू-नाटू गाने ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com