
आदित्य धर के निर्देशन में बनी और रणवीर सिंह व अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी से सजी फिल्म ‘धुरंधर’ ने सिनेमाघरों में दो हफ्तों तक शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब तीसरे हफ्ते में कदम रख दिया है। रिलीज के बाद से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार सुर्खियां बटोर रही है। तीसरे वीकेंड में फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। हालांकि, तीसरे सोमवार को इसके कलेक्शन में अपेक्षाकृत तेज गिरावट देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने 18वें दिन देश के साथ-साथ विदेशों में भी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। आइए जानते हैं कि रिलीज के 18वें दिन तक ‘धुरंधर’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार कर लिया है।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ ने छोड़ी ‘कांतारा’ पीछे
महज 18 दिनों में ‘धुरंधर’ ने दुनियाभर में 872.25 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। इस शानदार आंकड़े के साथ फिल्म 2025 की बॉक्स ऑफिस रेस में सबसे आगे निकल चुकी है। इतना ही नहीं, यह फिल्म इतिहास रचते हुए साल 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। रणवीर सिंह स्टारर इस मेगा प्रोजेक्ट ने ऋषभ शेट्टी की चर्चित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने वर्ल्डवाइड करीब 852 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
विदेशों में भी ‘धुरंधर’ का जलवा, नया कीर्तिमान स्थापित
आदित्य धर की यह स्पाई-एक्शन थ्रिलर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रही है। फिल्म ने विदेशों में इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का तमगा अपने नाम कर लिया है। तीसरे रविवार यानी 17 दिनों के भीतर, ‘धुरंधर’ ने ओवरसीज मार्केट में लगभग 186 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही इसने सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को पीछे छोड़ दिया, जिसका विदेशी कलेक्शन 180.50 करोड़ रुपये था। हालांकि फिल्म की ओपनिंग अपेक्षाकृत धीमी रही थी, लेकिन दर्शकों के शानदार रिस्पॉन्स और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने हर गुजरते दिन के साथ इसके कलेक्शन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। अब फिल्म विदेशों में 200 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर तेजी से बढ़ रही है और यह रणवीर सिंह के करियर की पहली ऐसी फिल्म बनने जा रही है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह मुकाम हासिल करेगी।
भारत में 18वें दिन ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस हाल
तीसरे वीकेंड में 95.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन करने के बाद सोमवार को फिल्म की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 18वें दिन ‘धुरंधर’ ने करीब 16 करोड़ रुपये की कमाई की। यह लगभग 57.14% की गिरावट को दर्शाता है और अब तक का सबसे कम सिंगल-डे कलेक्शन माना जा रहा है।
इसके साथ ही तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में ठहराव के संकेत भी मिले हैं। तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने लगभग 22.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। हालांकि, वीकेंड आते ही फिर से रफ्तार पकड़ी—तीसरे शनिवार को 34.25 करोड़ रुपये और तीसरे रविवार को 38.5 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन दर्ज किया गया। सोमवार को हिंदी सिनेमाघरों में फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 28.76% रही, जिसमें शाम और रात के शोज में दर्शकों की संख्या सबसे ज्यादा देखने को मिली। इन आंकड़ों के साथ अब ‘धुरंधर’ का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़कर करीब 686.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जो इसकी ऐतिहासिक सफलता की कहानी खुद बयां करता है।













