
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। वीकेंड हो या वर्किंग डे, यह स्पाई थ्रिलर लगातार दर्शकों के बीच धूम मचा रही है और भारी कमाई कर रही है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन का असर साफ तौर पर आने वाली फिल्मों पर भी पड़ रहा है।
हाल ही में धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज पोस्टपॉन कर दी गई। माना जा रहा है कि धुरंधर के दबदबे के चलते मेकर्स ने यह फैसला लिया। इसी बीच खबरें सामने आ रही हैं कि करण जौहर की रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ की रिलीज भी फिलहाल अनिश्चित स्थिति में है।
क्या टलेगी ‘तू मेरी मैं तेरा’?
क्रिसमस का त्योहार करीब है और यह फेस्टिव सीजन हमेशा से फिल्मों के लिए खास रहा है। इस बार भी बॉक्स ऑफिस पर बड़े क्लैश की संभावना थी, लेकिन ‘इक्कीस’ की रिलीज टलने के बाद अब एक प्रमुख दावेदार कम हो गया है।
ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ भी 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज पोस्टपॉन होने की अटकलें बढ़ गई हैं। हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। करण जौहर ने खुद कहा है कि फिलहाल उनकी फिल्म को टालने का कोई प्लान नहीं है और सब कुछ सही रहा तो यह समय पर रिलीज होगी।
‘अवतार 3’ से भी होगी टक्कर
अगर ‘तू मेरी मैं तेरा’ तय समय पर 25 दिसंबर को रिलीज होती है, तो इसे सिर्फ ‘धुरंधर’ के साथ नहीं बल्कि हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ से भी मुकाबला करना होगा। इससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर निश्चित रूप से असर पड़ने की संभावना है।














