अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्म गॉडफादर (GodFather) से तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया है। फिल्म में चिरंजीवी (Chiranjeevi) मुख्य किरदार में हैं, जबकि सलमान खान ने कैमियो किया है। फिल्म 'गॉडफादर' मलयालम फिल्मों की ब्लॉकबस्टर फिल्म लुसिफर की रीमेक है। 'गॉडफादर' 5 अक्तूबर 2022 को दशहरे के मौके पर रिलीज हुई है। बता दें कि 'गॉडफादर' में सलमान खान ने मसूद भाई की भूमिका निभाई है। वह राजनीतिक हस्ती ब्रह्मा/अबराम कुरैशी (चिरंजीवी) के विश्वासपात्र हैं। फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म की सक्सेस के लिए चिरंजीवी ने हाल ही में सलमान खान को थैंक्यू कहा है।
चिरंजीवी ने कहा - 'थैंक्यू सल्लू भाई'
चिरंजीवी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह सलमान खान को शुक्रिया कहते नजर आए हैं। वीडियो में चिरंजीवी कह रहे हैं, 'थैंक्यू माय डियर सल्लू भाई। बधाई हो। मसूद भाई फिल्म 'गॉडफादर' की सक्सेस की बड़ी ताकत हैं। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। वंदे मातरम।'
आपको बता दें कि चिरंजीवी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'थैंक्यू सल्लू भाई।'
सलमान ने दी बधाई
इससे पहले सलमान खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज के जरिए चिरंजीवी को फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी है। सलमान ने लिखा, 'माय डियर गारू गुरू। आई लव यू और सुनने में आ रहा है कि 'गॉडफादर' शानदार कर रही है। आपको बधाई।'
आपको बता दें कि मोहन राजा निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा और सत्यदेव भी अहम रोल में नजर आए हैं।