बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) कल यानी शुक्रवार 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसके साथ ही फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके है। अयान मुखर्जी ने बताया है कि पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर ताबड़तोड़ कमाई की है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अयान मुखर्जी ने बताया कि फिल्म ने पहले दिन पूरे 75 करोड़ रुपये की मोटी कमाई हासिल की है।
ब्रह्मास्त्र के ये आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म अभी तक अच्छी ओपनिंग लेने में सफल हो रही है। इससे साफ है कि फिल्म आने वाले दिनों में कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली हैं। इस फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी हैं। दिलचस्प बात ये है कि ये निर्देशक अयान मुखर्जी के करियर की भी हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म साबित होने वाली है। फिल्म को करीब 400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। इसलिए बहुत जरूरी है कि फिल्म 500 करोड़ रुपये तक की कम से कम कमाई हासिल करे। ये फिल्म आपको कैसी लगी। अपनी राय आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं।