
बॉलीवुड में भारत-पाकिस्तान वॉर पर कई दमदार फिल्में बनी हैं, जिनमें एक ऐसी फिल्म भी है जिसने देशभक्ति को एक नया मायने दिया – बॉर्डर। 1997 में बड़े पर्दे पर आई इस फिल्म ने हर भारतीय के दिल में खास जगह बना ली थी। सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों के साथ इस फिल्म में तब्बू, पूजा भट्ट, राखी गुलजार और शरबानी मुखर्जी जैसी दमदार अदाकाराएं भी थीं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं उस एक्ट्रेस के बारे में, जिनका लुक अब इतना बदल गया है कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है। 28 साल पहले अपनी मासूमियत और कंजी आंखों से लोगों का दिल जीतने वाली ये अदाकारा अब सोशल मीडिया पर नई तस्वीरों के जरिए सुर्खियों में हैं।
वो मासूम चेहरा अब है और भी ग्रेसफुल
फिल्म बॉर्डर में सुनील शेट्टी की पत्नी के रोल में नजर आईं शरबानी मुखर्जी ने फिल्म में भले ही कम स्क्रीन टाइम दिया हो, लेकिन उनकी अदाकारी और सुंदरता ने सबका दिल जीत लिया था। गाना तो चलो... आज भी सुनते ही लोगों को उनकी मासूम मुस्कान और कातिलाना आंखें याद आ जाती हैं। अब 28 साल बाद, सोशल मीडिया पर शरबानी की एक लेटेस्ट तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह लाल सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं। लेकिन उनका लुक अब काफी बदल चुका है – कुछ इस कदर कि पहली नजर में लोग पहचान नहीं पा रहे। फैंस कह रहे हैं – “ये वही हैं? वाकई बहुत बदल गई हैं लेकिन अब भी उतनी ही ग्रेसफुल लगती हैं।”
स्टार कजिन, लेकिन नहीं मिला बॉलीवुड में उतना मौका
शरबानी मुखर्जी, जो काजोल और रानी मुखर्जी की कजिन हैं, ने बॉलीवुड में साल 1997 में फिल्म बॉर्डर से डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने साउथ और भोजपुरी फिल्मों की ओर रुख किया और कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया। खासकर साल 2010 में पाकिस्तानी सिंगर शाजिया मंजूर के गाने घर आजा सोनिया में उन्होंने एक मूक-बधिर लड़की का रोल निभाकर सबको इमोशनल कर दिया था।
अब सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव
बड़े पर्दे से दूरी बनाने के बावजूद शरबानी मुखर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके पेज sharbanimukherji पर अक्सर उनकी नई-पुरानी तस्वीरें देखने को मिलती हैं जिन्हें फैंस दिल खोलकर पसंद करते हैं। उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन फैंस के लिए एक तरह का शॉक भी है और सरप्राइज भी।














