थ्रिलर-सस्पेंस से भरपूर है वरुण धवन-कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ का ट्रेलर, देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

By: Pinki Wed, 19 Oct 2022 2:11:59

थ्रिलर-सस्पेंस से भरपूर है वरुण धवन-कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ का ट्रेलर, देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सैनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के ट्रेलर में VFX का बखूबी इस्तेमाल कर सस्पेंस और थ्रिलर क्रिएट करने की कोशिश की गई है। ट्रेलर ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। इस फिल्म में वरुण ही नहीं कृति का अंदाज भी अब तक रिलीज हुई उनकी सारी फिल्मों से हटकर है।

‘भेड़िया’ के ट्रेलर की शुरुआत में दिख रहा है कि वरुण धवन के अंदर भेड़िए की रूह आ जाती है। रात के अंधेरे में जंगल के बीच वरुण की आंखें और आग की लपटें पौराणिक भेड़िया की झलक दिखा रही है। ट्रेलर में मजेदार डायलॉग है, कॉमेडी है। फिल्म में आपको काफी मजेदार सीन्स देखने को मिलने वाला है। आप देखेंगे की कैसे वरुण इच्छाधारी भेडिया बन सबका दिल जीतेंगे। वहीं फिल्म में मोगली का आइकॉनिक सॉन्ग जंगल- जगंल बात चली है भी सुनने को मिलेगा।

‘स्त्री’ और ‘बाला’ जैसी फिल्में बना चुकें अमर कौशिक ने फिल्म के पोस्टर्स से जबरदस्त सस्पेंस क्रिएट किया था, जो ट्रेलर देखने के बाद और बढ़ गया है। इस फिल्म के जरिए वह 'क्रीचर कॉमेडी' का नया जॉनर लोगों के सामने पेश करने जा रहे हैं। वरुण धवन पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ को लेकर चर्चा में हैं। दिनेश विजान निर्मित इस फिल्म में वरुण काफी अलग किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ एक बार फिर कृति नजर आएंगी। इससे पहले दोनों फिल्म ‘दिलवाले’ में साथ नजर आए थे। 25 नवंबर को ‘भेड़िया’ 2डी और 3डी दोनों में रिलीज की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# रिवीलिंग ड्रेस में तस्वीर शेयर कर कंगना रनौत ने महिलाओं के कपड़ो को लेकर कही ये बात, लोग बोले - यह वहीं दीदी हैं जो...

# कैटरीना कैफ ने ब्लैक कलर की छोटी सी ड्रेस में ढाया कहर, बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के उड़ा रही होश

# कार्तिक आर्यन ने अपनी पेट डॉग ‘कटोरी’ को बताया बिगड़ैल, कहा - ये मुझे काम पर नहीं जाने देती; VIDEO

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com