बॉलीवुड के महान सिंगर्स में से एक केके (KK) उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का 53 साल की उम्र में 31 मई की शाम कोलकाता में निधन हो गया है। वह कोलकाता में लाइव परफॉरमेंस दे रहे थे। शो के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वह गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक वह दुनिया को छोड़ चुके थे। कहा गया था कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। लेकिन डॉक्टरों ने कहा था कि पोस्टमोर्टम के बाद ही केके के निधन की असली वजह बताई जा सकती हैं। अब खबर है कि केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में गायक केके की अप्राकृतिक मौत का एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस केके के परिवार के आने का इंतजार कर रही है। परिवार का कंसेंट मिलने और बॉडी की पहचान के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद गायक का पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया जाएगा और निधन कैसे हुआ इसका खुलासा भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अधार पर ही किया जाएगा। पुलिस अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
केके के यूं अचानक जाने से बॉलीवुड में शोक पसर गया है। उनके परिवार का हाल भी बुरा है। सेलेब्स से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक ने केके के निधन पर शोक जताया है। आज उनका परिवार कोलकाता पहुंचेगा।