बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan)' बीते शुक्रवार यानी 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सलमान खान के अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जगपति बाबू, दग्गुबाती वेंकटेश, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल, विनाल भटनागर, मालविका शर्मा भी नजर आ रहे हैं। पूजा हेगड़े, शहनाज गिल और पलक तिवारी की फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 68.17 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। इसी बीच सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक नई तस्वीरें शेयर की है। जो जमकर वायरल हो रही हैं।
एक्टर सलमान खान फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' होने के बाद घूमने चले गए थे। अभी हाल ही में सलमान खान का एयरपोर्ट से वीडियो भी आया था, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद अब सलमान खान की एक नई तस्वीर सामने आई है। सलमान खान इस तस्वीर में एकदम नए लुक में नजर आ रहे हैं। सलमान खान ने इस फोटो में ब्लैक कलर की शर्ट पहनी हुई है और साथ ही साथ ब्लैक ही कलर की पैंट भी पहने हुए हैं। सलमान खान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'दुबई'। इस तस्वीर के आने के बाद ये साफ हो गया कि सलमान खान दुबई घूमने गए है। सलमान खान की इस तस्वीर पर यूजर्स अपनी राय भी देते हुए नजर आए।
#Dubai pic.twitter.com/O85fBHRxlp
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 24, 2023
OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी 'किसी का भाई किसी की जान'
बता दे, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के डिजिटल राइट्स जी5 को 80 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। हालाकि, फिल्म ओटीटी पर किस तारीख को रिलीज होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
चौथे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 9 से 11 करोड़ रुपये कमा सकती है। जानकारी के लिए बता दें फिल्म की कमाई के ये आंकड़े अनुमानित है। फिल्म की कमाई नए आंकड़े देखने के बाद मेकर्स और फैंस थोड़ा परेशान नजर आ रहे हैं।