विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। विक्की और कैटरीना की शादी का जश्न जोरों पर हैं और कई बॉलीवुड स्टार्स ने कपल को आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा रिसॉर्ट के अंदर ही सुंदर मंडप का निर्माण किया गया है। शादी की सभी रस्में इसी जगह पर होगी। सूत्रों के अनुसार एक घोड़ा गाड़ी और ट्रेडिशनल डोली को भी रिसॉर्ट के अंदर तैनात किया गया है। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की अब तक एक भी तस्वीर फैंस के सामने नहीं आई है। शादी का आज शाम को संपन्न होगी।
जानिए आज का क्या-क्या होगा-
– सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक ब्रेकफास्ट रहेगा।
– सेहरा बंदी दोपहर 1:00 बजे के बाद होगी।
– दोपहर 3:00 बजे होटल के लोन में मंडप सजाया जाएगा।
– होटल के अंदर से सफेद घोड़े पर सवार होकर विक्की कौशल अपनी बारात लेकर निकलेंगे।
– शाम 6:00 बजे कैटरीना कैफ और विकी कौशल सात फेरे लेंगे।
– रात 8:00 बजे के बाद देर रात तक चलेगी वेडिंग सेरिमनी।
– हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक दोनों की शादी होगा।
खास होगा मंडप
कैटरीना और विक्की की शादी के लिए एक विशेष मंडप तैयार किया जाएगा, जिसे पूरी तरह से रजवाड़े स्टाइल में बनाया गया है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना और विक्की चारों तरफ से शीशे में बंद मंडप के अंदर सात फेरे लेंगे।
शादी के बाद चौथ माता का लेंगे आशीर्वाद
कहा तो ये भी जा रहा है कि शादी के बाद विक्की और कैटरीना चौथ माता के मंदिर में आशीर्वाद लेंगे। दरअसल, मान्यता है कि यहां शादी की रस्में माता के दर्शन के बाद ही पूरी मानी जाती हैं।
हनीमून के लिए जा सकते है मालदीव्स
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विक्की और कैटरीना शादी के बाद राजस्थान से सीधा मुंबई रवाना होंगे और फिल्म इंडस्ट्री के सभी दोस्तों को ग्रैंड रिस्पेशन पार्टी देंगे। इसके बाद मालदीव्स के लिए हनीमून पर जा सकते हैं।