विक-कैट वेडिंग: हल्दी सेरेमनी शुरू, इसके बाद आफ्टर पार्टी में शामिल होंगे मेहमान

By: Pinki Wed, 08 Dec 2021 11:40:42

विक-कैट वेडिंग: हल्दी सेरेमनी शुरू,  इसके बाद आफ्टर पार्टी में शामिल होंगे मेहमान

कैटरिना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की हल्दी सेरेमनी (Kaitrina Kaif Haldi Ceremony) कुछ देर में शुरू होगी। उसके बाद अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। आज भी कई बड़े सेलेब्स शादी में शामिल होने आ सकते हैं। इनमें शाहरुख खान, करण जौहर, रितिक रोशन, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और अक्षय कुमार के नाम शामिल हैं। सवाई माधोपुर के होटल ताज में अक्षय कुमार के रुकने की व्यवस्था की गई है। वहीं शाहरुख, विराट और रितिक के लिए होटल ओबेरॉय में बुकिंग है। रात में डिनर के बाद आफ्टर पार्टी शुरू होगी।

katrina kaif,katrina kaif haldi ceremony,katrina kaif mehandi ceremony,katrina kaif vicky kaushal marriage,bollywood news

कैटरिना के हाथों में लगी सोजत की मेहंदी

7 दिसंबर को मेंहदी का कार्यक्रम हुआ था। कैटरिना के हाथों में लगने वाली मेहंदी मंगलवार को सोजत से सवाई माधोपुर पहुंची। कैटरिना के लिए खास ऑर्गेनिक मेहंदी तैयार की गई है। इसमें लोंग, नीलगिरी और टी-3 नेचुरल ऑयल डाला गया है। मेहंदी पाउडर को एक बार मशीन से छाना जाता है, लेकिन कटरीना के लिए मेहंदी पाउडर को पीसने के बाद तीन बार हाथों से छाना (ट्रिपल फिल्टर) गया। ताकि हाथों में मेहंदी लगाने के दौरान कोई दाना न आए। मेहंदी के कोन तैयार करने में भी किसी तरह का केमिकल यूज नहीं किया गया। मेहंदी व्यवसायी की ओर से कोण के बॉक्स गिफ्ट के तौर पर दिए गए है।

सोजत के मेहंदी व्यवसायी नितेश अग्रवाल ने बताया कि इवेंट कंपनी के प्रतिनिधि 20 किलो मेहंदी पाउडर व 400 कोण का बॉक्स लेकर कार से सवाई माधोपुर रवाना हो गए। उनका कहना था कि पूरा कार्यक्रम सीक्रेट रखा जा रहा है, इसलिए कंपनी प्रतिनिधि के आने का कार्यक्रम भी किसी से शेयर नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि इसके रुपए नहीं लिए गए है। सोजतवासियों की तरफ से कटरीना के लिए गिफ्ट के रूप में मेहंदी के बॉक्स भेजे गए हैं।

पाली जिले के सोजत की विश्व प्रसिद्ध मेहंदी इससे पहले ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सहित कई फिल्मी स्टार व उद्योगपतियों की बेटियों के हाथों पर रच चुकी हैं।

मेहंदी के बाद शाम को राजस्थानी संगीत की महफिल सजी थी। शादी में संगीत का कार्यक्रम कल और आज दोनों दिन जारी रहेगा। 7 को पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने भी पंजाबी गीतों से विक्की कैट की संगीत सेरेमनी को रोशन किया था। कल की संगीत सेरेमनी में 'बचना ए हसीनों..., 'तू मेरा हीरो.., पिला दे पेग बलिए.., यह दुनिया ऊटपटांगा... और यलो यलो सॉलिड मस्ती छाई...' जैसे गानों पर दूल्हा-दुल्हन ने जमकर डांस किया।

ये भी पढ़े :

# विक-कैट शादी : मेहमान उठाएंगे जंगल सफारी का लुत्फ, अंबानी परिवार के लिए ओबेरॉय होटल में 5 रूम, हर गेस्ट को मिला एक सिक्योरिटी कोड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com