अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) ने सूने पड़े बॉक्स ऑफिस पर खुशहाली के फूल खिला दिए है। फिल्म पिछले चार दिनों से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu), अक्षय खन्ना, श्रिया सरन स्टारर मर्डर मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने महज 4 दिन में ही अपने बजट से अधिक का कलेक्शन करने में कामयाब हुई है।
फिल्म ने पहले दिन 15.38 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी। जिसके बाद शनिवार को 21.59 करोड़ और रविवार को 27.17 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म मंडे टेस्ट में भी पास हो गई। और फिल्म ने 11.87 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। फिल्म का अब तक कुल कलेक्शन 76.01 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म जिस हिसाब से कमाई कर रही है तो जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
#Drishyam2 continues its VICTORIOUS RUN… Trends EXCEPTIONALLY WELL on Day 4 [Mon]… Hits double digits... Crosses ₹ 75 cr… Racing towards ₹ 💯 cr… #D2 is NOT slowing down soon… Fri 15.38 cr, Sat 21.59 cr, Sun 27.17 cr, Mon 11.87 cr. Total: ₹ 76.01 cr. #India biz. pic.twitter.com/zvLDBp1EUY
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 22, 2022
बता दें कि फिल्म ‘दृश्यम 2’ करीब 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है। फिल्म ने चार दिनों में ही अपने बजट से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। अगर कमाई का ग्राफ इसी रफ्तार पर बना रहा तो अपनी लागत से चार गुना तक कमाई कर सकती है। दृश्यम 2 साल 2015 में रिलीज हुई दृश्यम का सीक्वल है। 7 साल बाद अजय देवगन की सस्पेंस ड्रामा का सीक्वल आया है। ऑडियंस के रिव्यूने साबित किया है कि दृश्यम 2 वर्थ वॉच मूवी है। ‘दृश्यम 2’ की सफलता को देखते हुए कहा जा रहा है कि मेकर्स ‘दृश्यम 3’ भी बना सकते हैं। ‘दृश्यम’ फिल्म मलयालम फिल्म का हिंदी रिमेक है।