बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'आश्रम 3 पार्ट 2' का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। मेकर्स ने वादे के मुताबिक कुछ दिनों पहले इसका टीजर रिलीज किया था, और अब ट्रेलर भी सामने आ चुका है। ट्रेलर से साफ झलक रहा है कि इस बार बाबा निराला के अपने ही उनके खिलाफ हो सकते हैं, जिससे उनका 'स्वर्ग लोक' बनाने का सपना चकनाचूर हो सकता है।
कुछ दिनों पहले जारी किए गए टीजर में ही काफी कुछ संकेत मिल चुके थे। ऐसा लग रहा है कि पम्मी इस बार बाबा निराला से अपने साथ हुए अन्याय का पूरा हिसाब लेने के लिए तैयार है। वहीं, बाबा के सबसे भरोसेमंद साथी भोपा स्वामी ही उन्हें धोखा दे सकता है। ट्रेलर की झलक से साफ पता चलता है कि इस बार बाबा निराला की दुनिया हिलने वाली है और उनका साम्राज्य खतरे में पड़ सकता है।
2 मिनट 18 सेकंड के इस ट्रेलर में कुछ ऐसे सीन देखने को मिले हैं, जो पहले भी नजर आ चुके हैं। पम्मी की वापसी हो चुकी है, और बाबा निराला ही उसे जेल से रिहा करवाने वाले हैं। हमेशा से पम्मी के रूप पर मोहित रहे बाबा इस बार बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं, क्योंकि पम्मी का जादू केवल बाबा पर ही नहीं, बल्कि भोपा स्वामी पर भी चलता दिखाई दे रहा है। ट्रेलर में बाबा के सबसे भरोसेमंद साथी भोपा स्वामी को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है—क्या वह सच में बाबा का साथ छोड़ देगा, या यह कोई और साजिश है जिसमें पम्मी खुद फंस जाएगी?
सीरीज की रिलीज डेट
इस छोटे से ट्रेलर में पूरी कहानी की झलक मिल जाती है, जिससे दर्शकों को कोई बड़ा सरप्राइज फिलहाल नजर नहीं आ रहा। हालांकि, अगर मेकर्स सीरीज में किरदारों के साथ कोई अप्रत्याशित मोड़ जोड़ दें, तो इसका रोमांच और बढ़ सकता है। ट्रेलर का रनटाइम बढ़िया है, डायलॉग्स और एक्टिंग के मामले में भी मेहनत साफ झलक रही है। बॉबी देओल, अदिती पोहनकर, चंदन रॉय और तृषा चौधरी अपने-अपने किरदारों में पूरी तरह ढले हुए नजर आ रहे हैं।
27 फरवरी को यह बहुप्रतीक्षित सीरीज MX Player पर स्ट्रीम होगी। कहानी में जो दिख रहा है, क्या वही असली खेल है, या कोई बड़ा ट्विस्ट छिपा है? यह तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा!