43 साल की बिपाशा बसु शादी के करीब 6 साल बाद मां बनने जा रही हैं। बिपाशा बसु अपनी प्रेग्नेंसी के हर पल को जमकर एन्जॉय कर रही हैं। एक से एक ड्रेस में अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं लेकिन लेटेस्ट बेबी बंप शूट बेहद बोल्ड हैं। गोल्डन कलर के शिमरी कपड़े में लिपटी हुई बिपाशा का बेबी बंप तो दिख ही रहा है साथ ही उनके नंगे पैर भी नजर आ रहे हैं। बिपाशा के एक पैर में काला धागा बंधा हुआ है। अपनी इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा ‘खुद को हर समय प्यार करो, उस शरीर से प्यार करो जिसमें आप रहते हो’।
बिपाशा बसु की इस तस्वीर को देख फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन तो उन्हें ‘होने वाली गॉर्जियस मम्मा’ बता रहा वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को बिपाशा का ये अंदाज पसंद नहीं आ रहा है।
बता दे, बिपाशा बसु ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की है। ‘अजबनी’ फिल्म से डेब्यू करने वाली बिपाशा को ‘राज’ फिल्म से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली। फिलहाल बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर अपने पहले बच्चे के वेलकम की तैयारी में जुटे हुए हैं।