BB-15 : राजीव ने शिल्पा के घर लिया खाने का मजा, याद आईं शमिता, उमर-रश्मि के बीच आईं राखी!

By: RajeshM Tue, 21 Dec 2021 7:46:51

BB-15 : राजीव ने शिल्पा के घर लिया खाने का मजा, याद आईं शमिता, उमर-रश्मि के बीच आईं राखी!

बिग बॉस 15 में वीकेंड का वार में रविवार को शिल्पा व शमिता शेट्टी के मुंहबोले भाई राजीव अदातिया और राखी सावंत के पति रितेश सिंह का सफर खत्म हो गया। राजीव ने घर से बाहर आते ही शिल्पा के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है। राजीव ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक क्लिप पोस्ट की। इसमें राजीव और शिल्पा दोनों ही शमिता को याद करते दिखे, जो कि फिलहाल बिग बॉस के घर में मौजूद हैं। इस वीडियो के साथ राजीव ने लिखा-'डिनर के लिए धन्यवाद दीदी! @theshilpashetty।" साथ ही शमिता को टैग करते हुए लिखा, "मिस यू शमिता शेट्टी।" वीडियो के साथ हार्ट इमोजी भी ड्रॉप किया है। वीडियो की शुरुआत में राजीव कहते हैं कि एक बहन से दूसरी बहन को।

शिल्पा लाजवाब खाने के लिए शुक्रिया डार्लिंग। इस भोजन के लिए धन्यवाद। मुझे खाना मिल रहा है।” शिल्पा ने उन्हें टोकते हुए कहा कि बदलाव के लिए, आपने खाना नहीं बनाया।” दोनों भाई-बहन ठहाके मारकर हंस पड़ते हैं। राजीव आगे बताते हैं कि “ये मजेदार खाना शिल्पा ने पकाया है। शमिता हमें आपकी याद आ रही है।” शिल्पा कहती है "मिस यू टुंकी” इसके बाद शिल्पा कहती हैं- 'खाना बहुत अच्छा बनता है मेरा भाई। थोड़े दिन यहां आ के भी पका ले? समोसा और मैंने जो कुछ सुना है वो बहुत अच्छा था। इस पर राजीव ने कहा, "मुझे वापस जाना है बिग बॉस में। मुझे शमिता की याद आती है।”


bigg boss 15,rajiv adatia,Shilpa Shetty,rashmi desai,umar riaz,rakhi sawant,bollywood news in hindi ,बिग बॉस 15, राजीव अदातिया, शिल्पा शेट्‌टी, रश्मि देसाई, उमर रियाज, राखी सावंत, हिन्दी में बॉलीवुड समाचार

रश्मि देसाई और उमर रियाज में बढ़ रही हैं नजदीकियां

बिग बॉस के घर में एक्ट्रेस रश्मि देसाई और उमर रियाज की प्रेम कहानी शुरू हो गई है। हाल के एपिसोड में रश्मि और उमर एक सोफे पर बैठे थे, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। हालांकि वे राखी सावंत की नजर से नहीं बच पाए। शो में इन दिनों देवोलीना तथा रश्मि के बीच कड़वाहट देखने को मिल रही है। सोमवार के एपिसोड में रश्मि रात को उमर के साथ देवोलीना को लेकर ही बात कर रहीं थी, दोनों एक ही सोफे पर बैठे थे, तभी रश्मि ने उमर को गले लगा लिया।

राखी कांच के दूसरी ओर से उनका यह रोमांस देख रही थीं। राखी उनके समीप पहुंच गईं तथा उनसे बोलने लगी, "लव लपाटा हो रहा है यहां?" इस पर उमर ने बोला, क्या करें मौसम ही ऐसा है। जब आपको ठंड होती है तथा वॉर्म फीलिंग की आवश्यकता होती तो, तथा जब मुझे लगता है मेरे हाथ-पैर सामान्य हो गए हैं तो मैं सामने वाले को चल हट बोल देता हूं। ये सुनकर रश्मि को हंसी आ गईं। इस पर राखी ने बोला कि "रश्मि रेशम का कंबल है।"

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश में निकली 2980 पदों पर नौकरियां, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

# पंजाब नेशनल बैंक में निकली बेहतरीन नौकरियां, 10 जनवरी तक कर सकते है आवेदन

# जानें घर पर कैसे तैयार करे च्यवनप्राश और इसके नियमित सेवन से होने वाले फायदों के बारे में

# NHAI में निकली डिग्रीधारियों के लिए नौकरियां, जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

# लगातार झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा दिलाएगा कलौंजी का तेल, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com