
बिग बॉस 10 से पहचान बनाने वाली नितिभा कौल की ज़िंदगी में अब एक नया और बेहद खूबसूरत मोड़ आ गया है। एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है और इस खुशखबरी को उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस के साथ साझा किया। नितिभा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों के साथ एक बेहद रोमांटिक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके बॉयफ्रेंड का ड्रीमी प्रपोजल देखने को मिला। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि यह उनकी ज़िंदगी का सबसे आसान “हां” था और यह पल किसी फेयरीटेल सपने से कम नहीं लगा।
फूलों से सजे खास वेन्यू पर घुटनों के बल बैठकर किया प्रपोज
शुक्रवार को नितिभा कौल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बॉयफ्रेंड के सरप्राइज प्रपोजल का एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि आंखों पर पट्टी बांधे नितिभा फूलों से सजे एक खूबसूरत वेन्यू पर पहुंचती हैं। वहां पहुंचते ही उनके बॉयफ्रेंड घुटनों पर बैठकर अंगूठी निकालते हैं और उन्हें प्रपोज करते हैं। खुशी से झूम उठीं नितिभा बिना देर किए हां कह देती हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “मैंने कभी इतनी आसानी से हां नहीं कहा,” और रिंग इमोजी के ज़रिए अपनी खुशी जाहिर की। गौहर खान ने इस पोस्ट पर “वाह!” लिखकर रिएक्ट किया, जबकि फैंस और सेलेब्स ने कपल को जमकर बधाइयां दीं।
‘हमेशा के लिए’ वाले अगले चैप्टर को लेकर बेहद एक्साइटेड नितिभा
एक और इमोशनल पोस्ट में नितिभा ने इस खास दिन की पूरी फीलिंग बयां की। उन्होंने लिखा, “इस खूबसूरत पल में मेरे लव ऑफ लाइफ ने मुझे हमेशा के लिए अपना बनाने का वादा किया। सालों की देर रात फोन कॉल्स, एयरपोर्ट पर अलविदा, अनगिनत आंसू और अलग-अलग कॉन्टिनेंट्स व टाइम ज़ोन्स के बावजूद एक-दूसरे से प्यार करने के बाद, यह लम्हा हर सेकंड को खास बना गया।”
उन्होंने आगे कहा कि यह प्रपोजल उनके सपनों के फेयरीटेल जैसा था—सरप्राइज, कैसल, अंगूठी और सबसे बढ़कर वह इंसान, जो उन्हें हर दिन दुनिया की सबसे खुशकिस्मत लड़की होने का एहसास कराता है। नितिभा ने लिखा कि वह अपने अगले चैप्टर का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं—“हमेशा के लिए साथ।” उन्होंने यह भी कहा कि वह अभी तक इस जादुई पल से बाहर नहीं आ पाई हैं और यह समझने की कोशिश कर रही हैं कि वह अब आधिकारिक तौर पर एक “मंगेतर” हैं।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में पनपा प्यार
नितिभा कौल इससे पहले अपने लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप को लेकर भी खुलकर बात कर चुकी हैं। एक पुराने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि यूरोप में हुई एक अचानक मुलाकात ने उनकी ज़िंदगी की दिशा बदल दी। इसके बाद दोनों ने एक ऐसा लॉन्ग-डिस्टेंस रिश्ता शुरू किया, जो दिखने में भले ही अनप्रैक्टिकल था, लेकिन प्यार और समझदारी की वजह से कामयाब रहा। म्यूजिक, कॉफी और कई छोटी-छोटी पसंदों ने उन्हें करीब लाया। उन्होंने लिखा था कि उनका स्क्रीन टाइम सिर्फ स्क्रॉल करने के लिए नहीं, बल्कि एक-दूसरे के साथ ज़िंदगी जीने का ज़रिया बन गया।
कौन हैं नितिभा कौल?
नितिभा कौल बिग बॉस 10 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आई थीं। यह सीजन अक्टूबर 2016 से जनवरी 2017 तक चला था और मनवीर गुर्जर इसके विजेता बने थे। शो में आने के लिए नितिभा ने गूगल जैसी प्रतिष्ठित कंपनी की नौकरी छोड़ दी थी। आज वह एक सफल लाइफस्टाइल और ब्यूटी कंटेंट क्रिएटर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और इंस्टाग्राम पर उन्हें 10 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।














