स्मार्ट फैसला! घटाई फीस फिर भी फायदे में आयुष्मान खुराना, जाने कैसे?

By: Priyanka Maheshwari Thu, 29 Sept 2022 3:52:33

स्मार्ट फैसला! घटाई फीस फिर भी फायदे में आयुष्मान खुराना, जाने कैसे?

अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, शाहिद कपूर, राजकुमार राव और अन्य सितारों की तरह आयुष्मान खुराना ने भी अपनी फीस को कम करने का फैसला लिया है। Ayushmann Khurrana ने अपनी फिल्म 'अनेक' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' के सामान्य परफॉर्मेंस के बाद फीस घटाने का फैसला ले लिया है। रिपोर्ट में सूत्र को हवाले से कहा गया है, 'हालांकि, आयुष्मान अपनी साइनिंग फीस प्राइस 25 करोड़ पर ही हैं, लेकिन उन्होंने पेंडेमिक के दौरान इस फीस का अलग स्ट्रक्चर बना रखा है ताकि प्रड्यूसर को इससे फायदा हो।'

फीस की डीटेल बताते हुए कहा गया है, 'जो फिल्में आयुष्मान ने पेंडेमिक के दौरान या फिर बाद में साइन की है उनकी साइनिंग फीस चेंज करके 15 करोड़ रुपये कर दिया है दिया है और बचे हुए 10 करोड़ और प्रॉफिट शेयर फिल्म को मिले फायदे पर डिपेंड करता है। इस तरह से फिल्म अगर ब्लॉकबस्टर होती है तो अधिक फायदा होगा और उनके प्रड्यूसर्स को भी ये फायदा होगा कि पूरी रकम उन्हें प्रॉजेक्टर बनने के दौरान ही नहीं देना होगा।'

बताया जा रहा है कि आयुष्मान का यह फैसला स्मार्ट है और यह दोनों तरफ के लिए विन-विन सिचुएशन की तरह है।

14 अक्टूबर को रिलीज हो रही 'डॉक्टर जी'

बता दें कि आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी', 'एन एक्शन हीरो' और 'ड्रीम गर्ल 2' जैसी कई फिल्में आ रही हैं। हाल ही में आयुष्मान की फिल्म 'डॉक्टर जी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है। जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर हैं, जिसमें आयुष्मान एक गायनेकॉलजिस्ट की भूमिका में हैं। एक मेल गायनेक़ॉलजिस्ट होने की वजह से उन्हें अपने प्रफेशन में क्या सब झेलना पड़ता है, फिल्म की कहानी इसी पर बेस्ड है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) लेडी डॉक्टर की भूमिका में हैं। फिल्म के डायलॉग की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। 'डॉक्टर जी' अगले महीने 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़े :

# कोल्ड वार! फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ पर साधा निशाना, शेयर किया 'खून की उल्ट‍ियां' करते हुए मीम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com