गलत तरीके से छुआ...डायरेक्टर ने दी गालियां अवनीत कौर ने सुनाई आपबीती
By: Jhanvi Gupta Sat, 22 Mar 2025 3:37:44
टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अवनीत कौर आज बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं। महज 23 साल की अवनीत कौर एक दशक से भी ज्यादा समय से एक्टिंग इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने बचपन से जुड़ी कुछ बेहद चौंकाने वाली बातें साझा की, जिससे हर कोई हैरान रह गया। एक्ट्रेस ने बताया कि बचपन में एक बार उन्हें गलत तरीके से छुआ गया था, और एक डायरेक्टर ने भी उनके साथ बुरा व्यवहार किया था।
अवनीत कौर ने बताया कि जब वह सिर्फ आठ साल की थीं, तो एक डांस रिहर्सल के दौरान किसी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था। इसके बाद उन्होंने यह बात अपनी मां को बताई, जिन्होंने उन्हें 'बैड टच' और 'गुड टच' के बारे में समझाया। अवनीत ने कहा, "यह उस समय की बात है जब मैं केवल आठ साल की थी, और उस अनुभव ने मुझे इस तरह की स्थितियों के लिए मानसिक रूप से तैयार किया।"
12 साल की उम्र में डायरेक्टर ने डांटा, दी गालियां
अवनीत कौर ने एक और मुश्किल अनुभव साझा किया, जब 12 साल की उम्र में उन्हें सेट पर एक डायरेक्टर ने बुरी तरह डांटा और गालियां दी थीं। एक्ट्रेस ने कहा, "जब मैं स्ट्रगल डेज में थी, तो एक डायरेक्टर ने मुझे बहुत ही मुश्किल मोनोलॉग दिया। मैं इसे दो-तीन बार लड़खड़ाई और डायरेक्टर ने मुझसे माइक पर चिल्लाते हुए सख्ती से कहा कि मैं इंडस्ट्री में सफल नहीं हो पाऊंगी। मुझे गालियां भी दी गईं, जिससे मेरा आत्मविश्वास टूट गया। मैंने ये सब अपने माता-पिता से शेयर किया।"
अवनीत का वर्कफ्रंट
अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' शो से की थी। बाद में उन्होंने 'मेरी मां' शो से एक्टिंग डेब्यू किया और फिर कई शो में नजर आईं। बॉलीवुड में अवनीत की शुरुआत रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' से हुई थी। अब वह 'लव इन वियतनाम' और हॉलीवुड फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' में भी नजर आएंगी।