![]()
भारत में हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज लगातार बना हुआ है। खासतौर पर जब किसी बड़ी फ्रेंचाइजी की फिल्म रिलीज होती है, तो दर्शकों की भीड़ अपने आप सिनेमाघरों तक खिंची चली आती है। इसी कड़ी में 19 दिसंबर को अवतार फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ सिनेमाघरों में उतरी। रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बना ली है। आठ दिन पूरे कर चुकी यह फिल्म अब तक 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और कमाई का सिलसिला लगातार जारी है।
फिल्म को वीकेंड के साथ-साथ छुट्टियों का भी पूरा फायदा मिल रहा है। खासकर क्रिसमस के मौके पर दर्शकों की संख्या में इजाफा देखने को मिला, जिससे कलेक्शन को मजबूती मिली। हालांकि शुक्रवार को कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर पड़ी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर यह गिरावट पूरी तरह कवर हो जाएगी। आइए जानते हैं फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।
दूसरे दिन की कमाई ने बढ़ाया भरोसा
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के दूसरे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़कर 117 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। जिस तरह से फिल्म की रफ्तार बनी हुई है, उसे देखते हुए 150 करोड़ क्लब में एंट्री करना अब ज्यादा दूर नहीं लगता।
अगर अब तक के कुल कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले दिन 19 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। दूसरे दिन 22.5 करोड़, तीसरे दिन 25.75 करोड़, चौथे दिन 9 करोड़, पांचवें दिन 9.25 करोड़, छठे दिन 10.65 करोड़ और सातवें दिन 13.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह अब तक का सबसे कम दैनिक कलेक्शन जरूर है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की पकड़ कमजोर नहीं हुई है। भारत में यह फिल्म खासतौर पर इंग्लिश और हिंदी वर्जन में बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
धुरंधर की आंधी में भी नहीं डगमगाई अवतार
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ऐसे समय पर रिलीज हुई है, जब बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। शुरुआत में यह माना जा रहा था कि धुरंधर की आंधी में अवतार ज्यादा देर टिक नहीं पाएगी, लेकिन आंकड़ों ने इस अंदेशे को पूरी तरह गलत साबित कर दिया। फिल्म ने अपनी अलग पहचान बना ली है और दर्शकों का एक खास वर्ग लगातार इसे देखने पहुंच रहा है।














