2 News : आर्यन ने बताया पिता के साथ काम करने का अनुभव, 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज

By: RajeshM Wed, 06 Mar 2024 6:58:49

2 News : आर्यन ने बताया पिता के साथ काम करने का अनुभव, 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले काफी समय से बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि आर्यन अपने पिता को फॉलो करने के बजाय बतौर डायरेक्टर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। इसके लिए आर्यन पिछले काफी समय से काम भी कर रहे हैं। आर्यन अपनी वेब सीरीज ‘स्टारडम’ से निर्देशन की दुनिया में एंट्री करने जा रहे हैं। इस सीरीज में शाहरुख, बॉबी देओल व करण जौहर सहित कई सितारे दिखाई देंगे।

ये पहला मौका होगा जब शाहरुख किसी वेब सीरीज में नजर आएंगे। इससे पहले बाप-बेटे आर्यन के क्लोदिंग ब्रांड के एड शूट में नजर आ चुके हैं। अब आर्यन ने ‘स्टारडम’ व पिता के साथ काम करने को लेकर GQ मैगजीन से खुलकर बात की है। आर्यन ने कहा, “मेरे लिए ये खुशी भी थी और सीखने का मौका भी…हमेशा लोग उनके काम करने के तरीके को लेकर बातें करते हैं लेकिन खुद ये अनुभव करना बेहद शानदार था।

उन्हें हर चीज के बारे में काफी ज्ञान है, जिसकी वजह से मेरा काम और भी आसान हो जाता है। कुछ चीजें ऐसी थीं जिन्हें समझने में मुझे बहुत समय लग रहा था लेकिन वो सब उनके लिए बहुत आसान था। हमारा ब्रांड बहुत ही ज्यादा एडवांस है, तो उनके रहते हुए थोड़ा ज्ञान और सम्मान बना रहता था, वरना कुछ ज्यादा ही पागलपंती हो सकती थी।” आर्यन की ‘स्टारडम’ में 6 एपिसोड होंगे।

aryan khan,director aryan khan,shahrukh khan,superstar shahrukh khan,aryan shahrukh,stardom web series,big girls do not cry web series,pooja bhatt

'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में पूजा भट्ट सहित इन कलाकारों की है अहम भूमिका

'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' वेब सीरीज का ट्रेलर आज बुधवार (6 मार्च) को रिलीज हो गया है। इस जिंदादिल यंग-एडल्ट सीरीज में पूजा भट्ट, राइमा सेन, जोया हुसैन, मुकुल चड्ढा, अवंतिका वंदनापु, अनीत पद्दा, दलाई, विदुषी, लाक्यिला, अफरा सैयद और अक्षिता सूद जैसे सितारे मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। सीरीज का डायरेक्शन सुधांशु सरिया, करण कपाड़िया और कोपल नैथानी के साथ नित्या ने किया है।

ट्रेलर में 'वंदना वैली' स्कूल में बोर्डिंग लाइफ की एक झलक है, जहां सात लड़कियों का एक ग्रुप स्कूल पर शासन करने के इरादे से आखिरी साल की तैयारी कर रहा है। एक लड़की दोस्त बनाने और जीवन जीने की उम्मीद में स्कूल में आती है, लेकिन जल्द ही उसे पता चल जाता है कि यहां के माहौल में ढलने के लिए उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आशी दुआ सारा और करण कपाड़िया इस सीरीज के निर्माता हैं तो कहानी सुधांशु सरिया, सुनयना कुमारी और राधिका मल्होत्रा ने मिलकर लिखी है। इसका प्रीमियर 14 मार्च से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# CBSE : ग्रुप A, B और C के 118 पदों पर होगी नियुक्ति, इस दिन से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

# लौंग लता : यह पकवान लंबे समय तक नहीं होता खराब, ठंडा होने पर भी कायम रहता है स्वाद #Recipe

# 2 News : ‘मैदान’ का टीजर आया सामने, अलग अंदाज में दिखे अजय देवगन, ‘आशिकी 3’ को लेकर आई यह अपडेट

# 2 News : खुशी ने बर्थडे गर्ल जान्हवी को स्पेशल स्टाइल में दी बधाई, करीना ने ऐसे किया इब्राहिम को विश

# ‘बिग बॉस’ फेम आसिम रियाज को खल रही है साथी की कमी, पोस्ट में लिखी यह बात, हिमांशी खुराना से हो चुका है ब्रेकअप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com