इंडियाज गॉट टैलेंट के एक एपिसोड को लेकर विवादों में घिरीं अपूर्वा मखीजा ने दो महीने बाद मंगलवार (8 अप्रैल) को अपने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने धमकी देने वाले लोगों के सैकड़ों अपमानजनक कमेंट्स और मैसेजेस के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को रेप करने और जान से मारने की धमकियों की भी जानकारी दी है।
पोस्ट की पहली स्लाइड में लिखा था, "ट्रिगर वार्निंग: इस पोस्ट में एसिड अटैक, बलात्कार और मौत की धमकियां देने वालों के स्क्रीनशॉट हैं।" इसके बाद, अपूर्वा ने अपनी 19 स्लाइडों में उन यूजर्स के संदेशों और अपमानजनक भाषा को साझा किया, जिनमें उन्हें गालियाँ दी गईं और धमकियां दी गईं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "ये 1% भी नहीं है जो मैंने शेयर किए हैं।" सोशल मीडिया पर इस तरह की धमकियां और हमले अक्सर सामने आते हैं, जो दर्शाते हैं कि लोगों का न्याय की प्रतीक्षा करने के बजाय सीधे हिंसा की धमकी देना एक सामान्य आदत बन गई है।
विवादों के बाद अपूर्वा मखीजा की इंस्टाग्राम वापसी
इंडियाज गॉट टैलेंट के विवादित एपिसोड के बाद अपूर्वा मखीजा ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, लेकिन अब उन्होंने एक नई शुरुआत की है। कुछ मिनटों बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'स्टोरीटेलर से उसकी आवाज मत छीनों।' अपूर्वा, जिन्हें 'द रिबेल किड' के नाम से भी जाना जाता है, ने हाल ही में इंडियाज गॉट टैलेंट के उस एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और आशीष चंचलानी के साथ हिस्सा लिया था, जिसके बाद उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा, अपूर्वा को कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा। विवादों के बीच, अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पर सभी को अनफॉलो कर दिया था और 1 अप्रैल को अपने सभी पोस्ट भी हटा दिए थे। लेकिन अब अपूर्वा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो नए पोस्ट शेयर करके धमाकेदार वापसी की है, जिससे साफ होता है कि वह अब अपने विचारों और आवाज़ को वापस उठाने के लिए तैयार हैं।