फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समुदाय को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया झेलने के बाद अब उन्होंने एक बार फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए अपनी गलती को स्वीकार किया है। मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट साझा करते हुए कश्यप ने कहा कि वह गुस्से में मर्यादा लांघ बैठे और उनके शब्दों से जिन लोगों को ठेस पहुंची, उनसे वे दिल से क्षमा चाहते हैं।
कश्यप ने लिखा, "गुस्से में एक व्यक्ति को जवाब देते हुए मैंने पूरी ब्राह्मण जाति को निशाना बना लिया, जो कि गलत था। मेरे जीवन में कई ब्राह्मण मित्र, सहयोगी और परिवार के सदस्य रहे हैं, जिनका मेरे जीवन में अहम योगदान रहा है। आज वे सभी मुझसे आहत हैं और मुझे इस बात का गहरा पछतावा है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने आवेश में आकर जो लिखा, उससे विषय भटक गया और मुद्दे की बजाय मेरी भाषा चर्चा में आ गई। मैं अपने उन सभी मित्रों, सहयोगियों, परिवारजनों और पूरे समाज से दिल से माफी मांगता हूं। मैं इस पर काम करूंगा कि भविष्य में ऐसा दोबारा न हो और मुद्दे पर बात करते समय सही शब्दों का चयन करूं।"
यह पूरा विवाद शुक्रवार को शुरू हुआ, जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूज़र के कमेंट का जवाब देते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद ब्राह्मण रक्षा मंच समेत कई संगठनों और व्यक्तियों ने कड़ी आपत्ति जताई। मंच ने तो कश्यप की आगामी फिल्म 'फुले' पर रोक लगाने की मांग तक कर डाली।
बॉलीवुड से भी प्रतिक्रिया आने लगी। अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग को फिल्म इंडस्ट्री से बाहर रहने की सलाह दी, वहीं गीतकार मनोज मुंतशिर ने उन्हें "औकात में रहने" तक की नसीहत दे डाली। अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने तो मुंबई के ओशिवारा थाने में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी है।
हालांकि अनुराग ने पहले भी माफी मांगी थी, लेकिन मंगलवार को उनके नए पोस्ट ने यह साफ किया कि वे अब गंभीरता से अपनी भाषा और व्यवहार को लेकर आत्ममंथन कर रहे हैं।