दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन 82 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी एक्टिवनेस देख लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं। अमिताभ कभी अपनी फिल्मों तो कभी टीवी शो को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त सक्रिय हैं। कई सितारे अमिताभ की विनम्रता के कायल हैं। अब एक बार फिर से बिग बी ने इसका नमूना पेश किया है। अमिताभ ने ने सितारों से सजी एएनआर अवार्ड सेरेमनी में साउथ इंडियन सुपरस्टार चिरंजीवी की मां से आशीर्वाद लिया।
अमिताभ सोमवार (28 अक्टूबर) शाम को हैदराबाद पहुंचे और इस भव्य कार्यक्रम में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े। वीडियो में अमिताभ को चिरंजीवी और एक और साउथ इंडियन सुपरस्टार नागार्जुन इवेंट में ले गए। वहां उन्होंने अमिताभ को सीट पर बैठाने से पहले चिरंजीवी की मां से मिलवाया। अमिताभ ने विनम्रतापूर्वक हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया और पैर भी छुए। यह दिल छू लेने वाला पल कैमरे में कैद हो गया। इस दौरान चिरंजीवी मुस्कुराते हुए नजर आए।
अमिताभ ने कई अन्य तेलुगु सितारों से भी मुलाकात की। कार्यक्रम में एंट्री करते ही नागार्जुन को अमिताभ के पैर छूते और उनका आशीर्वाद लेते देखा गया। मंच पर नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने भी बिग बी के पैर छूकर उनका अभिवादन किया। नागा के साथ उनकी मंगेतर शोभिता धुलिपाला भी थीं। अमिताभ ने चिरंजीवी को एएनआर पुरस्कार प्रदान किया।
अमिताभ ने अपने एक्स (ट्विटर) पर समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “भावनाओं और पुरानी यादों से भरी एक शाम...परिवार और इंडस्ट्री एएनआर नागेश्वर राव को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं...मुझे इस शाम का हिस्सा बनाने के लिए नागा का बहुत-बहुत आभार और चिरंजीवी आपको एएनआर पुरस्कार प्रदान करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।”
తల్లిని ఎలా గౌరవించాలో చిరంజీవిని చూసి నేర్చుకోవాలి...#MegastarChiranjeevi #Chiranjeevi #Mother #ANRNationalAward #ANRLivesOn #AnrAwards #AmitabhBachchan #Nagarjuna pic.twitter.com/MfymhnJUmg
— TeluguOne (@Theteluguone) October 28, 2024
जब अमिताभ बच्चन और रतन टाटा एक साथ गए थे लंदन तो...
अमिताभ इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। इस दौरान वे खुद से जुड़ी कई बातें बताते हैं। अब उन्होंने पिछले दिनों दुनिया को अलविदा कहने वाले दिवंगत कारोबारी रतन टाटा से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। अमिताभ कहते हैं कि वे रतन टाटा के साथ लंदन गए थे। वे दोनों एक ही फ्लाइट में साथ थे। टाटा किसी को कॉल करना चाहते थे लेकिन उनके पास फोन करने के लिए पैसे नहीं थे।
अमिताभ ने कहा कि क्या आदमी मैं बता नहीं सकता। कितने सरल इंसान है। एक बार हुआ ये कि हम दोनों एक ही प्लेन में लंदन जा रहे थे। मैं आखिरकार हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरा। अब जो लोग उनको लेने आए थे वो चले गए होंगे और दिखे नहीं उन्हें। तो वे कॉल करने के लिए फोन बूथ में गए। मैं भी उधर बाहर ही खड़ा था। थोड़ी देर बाद वे आए और मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने ऐसा कहा! उन्होंने कहा, “अमिताभ, क्या मैं आपसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूं? मेरे पास फोन करने के लिए पैसे नहीं हैं!”