जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, महिला की मौत मामले में हुई थी गिरफ़्तारी

By: Sandeep Gupta Sat, 14 Dec 2024 08:25:27

जेल से  रिहा हुए अल्लू अर्जुन, महिला की मौत मामले में हुई थी गिरफ़्तारी

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शनिवार, 14 दिसंबर 2024 की सुबह जेल से रिहा कर दिया गया है। उन्हें 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में 13 दिसंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे हैदराबाद में जुबली हिल्स वाले बंगले से गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन कानूनी प्रक्रिया की वजह से उन्हें शुक्रवार की रात जेल में ही बितानी पड़ी।

अल्लू अर्जुन को गिरफ्तारी के बाद हैदराबाद की चंचलगुडा सेंट्रल जेल लाया गया था। शुरुआती खबरों के मुताबिक, उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। हालांकि, बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी। तेलंगाना हाईकोर्ट ने 13 दिसंबर को उन्हें चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी थी। हालांकि, जेल प्रशासन को कोर्ट की ऑर्डर कॉपी देर रात तक नहीं मिल पाया, जिसके चलते उनकी रिहाई नहीं हो सकी।

क्या है पूरा मामला?

4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2: द रूल' का प्रीमियर आयोजित किया गया था। इस दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई, जिसमें 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। मृतका के परिवार ने थिएटर प्रबंधन और अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें अभिनेता पर लापरवाही का आरोप लगाया गया।

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी

13 दिसंबर 2024 को चिक्कड़पल्ली पुलिस ने अल्लू अर्जुन को हैदराबाद स्थित उनके जुबली हिल्स वाले बंगले से गिरफ्तार किया। इस दौरान उनकी गिरफ्तारी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अभिनेता पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 105 और 118(1) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया और बाद में कोर्ट में पेश किया गया।

ये भी पढ़े :

# अल्लू अर्जुन के मामले में वरुण धवन और रश्मिका मंदाना ने किया एक्टर को सपोर्ट, कंगना रनौत ने कहा ऐसा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com