एयरहोस्टेस संग इमरान हाशमी को डांस करता देख खुद को रोक नहीं पाए अक्षय कुमार, बोले - मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी; VIDEO

By: Pinki Fri, 03 Feb 2023 2:09:36

एयरहोस्टेस संग इमरान हाशमी को डांस करता देख खुद को रोक नहीं पाए अक्षय कुमार, बोले -  मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी; VIDEO

बॉलीवुड एक्टर्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'सेल्फी' को लेकर चर्चा में बने हुए है। फिल्म में अक्षय के साथ इमरान हाशमी भी नजर आने वाले है। इस फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज किया गया था। फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। लंबे समय बाद इमरान हाशमी पर्दे पर नजर आएंगे। इस फिल्म में डायना पेंटी और नुसरत भरूचा भी नजर आने वाली है। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है। कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार ने एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म के गाने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ पर कमाल के हुक स्टेप्स करते नजर आए। जिसके बाद अब अक्षय का एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में एक्टर अपने को- स्टार इमरान हाशमी संग 'सेल्फी' फिल्म के सबसे फेमस सॉन्ग 'मैं खिलाड़ी' पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को खुद अक्षय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इतना ही नहीं, वीडियो में एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस भी नजर आई है जो दोनों एक्टर के साथ थिरकते नजर आई।

अक्षया कुमार ने इस वायरल हो रहे डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'जबतक कैप्टन ने मंजूरी का इंतजार किया, हमने मौका पे चौका मार दिया। हमारी एयरहोस्टेस @sethi_prerna9218 की मदद से हमने 'मैं खिलाड़ी' पर एक रील भी बनाई। क्या आपने अभी तक अपनी रील बनाई है?' वीडियो पर फैंस ने भी जमकर रिएक्ट किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com