
बॉलीवुड के सुपर फिटनेस आइकन अक्षय कुमार को लेकर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। फिल्मी सितारे अकसर अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहते हैं। डाइट, वर्कआउट और हेल्थ रूटीन उनका रोज़ का हिस्सा होता है। अक्षय कुमार तो उन स्टार्स में आते हैं जो सुबह जल्दी उठने से लेकर हेल्दी खाने तक हर नियम सख्ती से फॉलो करते हैं। लेकिन अब अगर अचानक वो तोंद वाले लुक में नज़र आएं, तो सोचिए फैंस के लिए ये कितना चौंकाने वाला हो सकता है!
सोचकर ही अजीब लग रहा है, है ना? लेकिन आपको सोचने की ज़रूरत नहीं, क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक AI-जेनरेटेड वीडियो इस बात को दिखा रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार के साथ शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार्स भी मोटे पेट और थुलथुले शरीर के साथ नजर आ रहे हैं।
ये वीडियो वाकई में देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया – "शायद आप इन्हें दोबारा इस तरह न देख पाएं।" साथ में एक डिस्क्लेमर भी दिया गया है कि यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया है।
सोशल मीडिया पर मचा तहलका
वीडियो वायरल होते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने मज़ाक में कहा, “रातभर पानी में भिगोकर रखे हुए बॉलीवुड स्टार्स!” तो किसी ने चुटकी ली – “ये XXL नहीं 10XL है।” एक यूज़र ने तो यहां तक कह दिया, “अक्षय कभी ऐसे नहीं दिख सकते लेकिन सलमान... हां, शायद।”
ऐसे वीडियो जहां एक ओर मनोरंजन का ज़रिया बनते हैं, वहीं यह भी दिखाते हैं कि तकनीक अब किस हद तक लोगों की कल्पनाओं को हकीकत का रूप देने लगी है। फैंस तो खैर अब भी यकीन नहीं कर पा रहे कि ऐसा भी हो सकता है – और जब बात हो अक्षय कुमार की, तो भरोसा करना और भी मुश्किल हो जाता है।














