अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu), श्रिया सरन (Shriya Saran) और अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) स्टारर 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से ही धमाकेदार कमाई करना शुरू कर दिया था जो अब तक जारी है। फिल्म ने एक हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और अब दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई जारी है। फिल्म 'दृश्यम 2' ने अपनी रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 7.87 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से फिल्म ने अब तक 112.53 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की रिलीज से लेकर अब तक की कमाई पर नजर डालें तो पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 21.59 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 27.17 करोड़ रुपये, चौथे दिन 11.87 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 10.48 करोड़ रुपये, 6ठे दिन 9.55 करोड़ रुपये, सातवें दिन 8.62 करोड़ रुपये और आठवें दिन 7.87 करोड़ रुपये की कमाई की है।
#Drishyam2 continues to dominate, remains the first choice of moviegoers on [second] Fri… Strong advance bookings should ensure double digits on [second] Sat and Sun… Will comfortably cross ₹ 125 cr in Weekend 2… [Week 2] Fri 7.87 cr. Total: ₹ 112.53 cr. #India biz. pic.twitter.com/ElUp6EXnB3
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 26, 2022
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' के सामने बॉक्स ऑफिस पर अब वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' भी है। दोनों फिल्मों के बीते शुक्रवार की कमाई की बात करें तो दृश्यम 2' 7.87 करोड़ रुपये तो 'भेड़िया' ने 7.48 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से तो अजय देवगन की फिल्म वरुण धवन की फिल्म पर भारी पड़ी है। अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दृश्यम 2' साल 2015 में आई 'दृश्यम' का दूसरा पार्ट है। ये फिल्म साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' का रीमेक है।