सर्दियों में बढ़ रही दोमुंहे बालों की समस्या, निपटने के लिए अपनाएं ये असरदार उपाय

By: Saloni Jasoria Thu, 14 Nov 2024 11:07:58

सर्दियों में बढ़ रही दोमुंहे बालों की समस्या, निपटने के लिए अपनाएं ये असरदार उपाय

प्रदूषण, पोषण की कमी और बालों की उचित देखभाल न करने के कारण बालों से जुड़ी कई समस्याएँ उत्पन्न होती हैं, जिनमें से दो मंहे बालों की समस्या काफी आम है। दो मंहे बालों के कारण बालों का रंग और रूप खराब हो सकता है, साथ ही बालों में ड्राइनेस भी बढ़ने लगती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ये सरल उपाय हैं, जिसे अपनाकर आप अपने बालों को स्वस्थ और सुंदर बना सकते हैं।

winter split ends problem,remedies for split ends in winter,how to prevent split ends in winter,best tips for winter hair care,split ends treatment in winter,prevent hair damage winter,effective remedies for split ends,winter hair care solutions,fix dry and damaged hair winter

नीम के पत्तों और सरसों के तेल का इस्तेमाल करें

सामग्री:


4 से 5 नीम के पत्ते
3 बड़े चमच सरसों का तेल

इस्तेमाल करने का तरीका:

सबसे पहले एक बर्तन में सरसों का तेल लें और उसमें नीम के पत्ते डालें। फिर इस मिश्रण को अच्छे से उबालें ताकि नीम के पत्ते तेल में पूरी तरह से मिल जाएं। उबालने के बाद तेल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब तेल ठंडा हो जाए, तो उसमें एक विटामिन-ई कैप्सूल डालें, जिससे बालों को अतिरिक्त पोषण मिले। अब इस मिश्रण को छलनी से छानकर बालों में अच्छे से अप्लाई करें। बालों में तेल लगाने के बाद, उन्हें स्टीम दें ताकि तेल बालों में अच्छे से समा जाए। लगभग 1 घंटे के बाद बालों को धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2-3 बार करें, ताकि दो मंहे बालों की समस्या को दूर किया जा सके और बालों को स्वस्थ रखा जा सके।

सुझाव:

- इस उपाय को हफ्ते में 2-3 बार जरूर करें।
- अगर आप किसी भी नुस्खे को आजमाने जा रहे हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह लें और एक बार पैच टेस्ट भी जरूर कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की एलर्जी या जलन से बचा जा सके।

नोट: इस नुस्खे में नीम के पत्तों और सरसों के तेल का मिश्रण आपके बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने में मदद करेगा, साथ ही दो मंहे बालों की समस्या से निजात दिलाने में भी सहायक होगा।

ये भी पढ़े :

# रूखे हाथों को बनाएं मक्खन जैसा मुलायम, अपनाएं ये आसान टिप्स और ट्रिक्स

# स्किन को बनाए साफ और ग्लोइंग, जानें फेस मास्क लगाने के सही तरीके

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com