साबुन या फेसवॉश का इस्तेमाल चेहरे को पहुंचाता है नुकसान, इन घरेलू चीजों से धोएं और पाए निखरी त्वचा
By: Priyanka Maheshwari Sat, 25 Nov 2023 11:41:06
चेहरे को धोने के लिए आजकल लोग साबुन या मार्केट में मिलने वाले कैमिकल से भरे फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं। लंबे समय तक इन चीजों का इस्तेमाल करने से चेहरा रूखा और बेजान हो जाता है। स्किन में कुदरती चमक बनी रहे इसके लिए आपको इन चीजों के ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी घरेलू सामग्रियां बताएंगे जिसको आप फेस वॉश के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इनके इस्तेमाल से रंगत में निखार आएगा और आपका फेस का ग्लो बना रहेगा। आइये जानते हैं आप कौन सी चीजों के चेहरा धो सकते हैं।
कच्चा दूध
कच्चा दूध त्वचा पर जमा मैल को साफ कर सकते है। इसमें पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड चेहरे से डेड स्किन को हटाता है। चेहरे पर लगाने के लिए स्किम्ड मिल्क नहीं बल्कि फुल फैट मिल्क ही चुनें और अपनी स्किन की धीरे-धीरे मालिश करें। आप कच्चा दूध लेकर रुई की मदद से चेहरे पर इसे लगाना है। सूखने के बाद एक-दो बार फिर से इसे लगाएं और फिर पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा अंदर तक साफ हो जाएगी।
गुलाब जल
आप रात में सोने से पहले गुलाब जल का इस्तेमाल करें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाने से गंदगी साफ हो जाएगी। आप इसके बाद सुबह गुनगुने पानी से अपने फेस को धो लें। इससे आपको फेसवॉश या साबुन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
खीरा
अगर आप फेसवॉश या साबुन का इस्तेमाल चेहरे पर नहीं करना चाहते तो इसके लिए खीरे के रस से थोड़ी देर मसाज कर लें। खीरे का हल्का और ठंडा प्रभाव आपकी संवेदनशील और ड्राय स्किन को चमकदार बना देगा। आपको एक खीरा लेना है उसे कद्दूकस कर लें। अब इसके पल्प को चेहरे पर लगा लें। आप चाहें को खीरे के रस में दही भी मिक्स कर सकते हैं। इसे लगाने के करीब 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
नींबू
नींबू आपकी त्वचा के लिए बेस्ट क्लीन्जर है। नींबू आपको टैन से छुटकारा पाने में भी मदद करेगा। अपने चेहरे को साफ करने के लिए नींबू के रस में थोड़ा सा दूध या दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं, कुछ मिनटों के बाद अपना चेहरा धो लें और फिर उसके बाद मॉइस्चराइजर लगा लें।
दही और शहद
दही और शहद भी फेस को क्लीन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे चेहरे पर निखार आ जाता है। आपको क्या करना है करीब 1 चम्मच दही लेना है इसमें शहद मिला लें और पेस्ट जैसा बना लें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 5 मिनट बाद धो लें।
ओटमील
ओटमील एक प्राकृतिक क्लीन्जर है और प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के रूप में कार्य करता है। इसे प्रयोग करने के लिए आप ओअट्स को ग्राइंडर में पीस कर रख लें और फिर इस्तेमाल के वक्त इसे तेल या पानी के साथ मिक्स कर चेहरे पर लगाएं। इसके बाद चेहरे की हलके हाथों से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। आप चाहें तो इसमें चावल का आटा भी इसमें मिक्स कर सकते हैं।
टमाटर
आप टमाटर से भी फेस की क्लीनिंग कर सकते हैं। इसके लिए टमाटर को एक चम्मच दूध और नींबू के रस में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इससे रगड़ते हुए अपने चेहरे को धो लें। इससे चेहरे पर निखार आएगा।