देना चाहते हैं नाखूनों को मजबूती, दैनिक तौर पर आजमाएं ये उपाय

By: Ankur Thu, 16 Feb 2023 7:51:40

देना चाहते हैं नाखूनों को मजबूती, दैनिक तौर पर आजमाएं ये उपाय

आज के समय में ज्यादातर महिलाओं में लंबे और मजबूत नाखून रखने का शौक काफी ज्यादा बढ़ रहा है। लेकिन बहुत सी महिलाओं को ये शिकायत होती है कि उनके नाखून बढ़ने के साथ ही टूट जाते हैं। ऐसे में कभी भी वो परफेक्ट शेप मिल ही नहीं पाती जिसकी उम्मीद होती है। नाखून टूटने का सबसे बड़ा कारण शरीर में कैल्शियम, आयरन और प्रोटीन की कमी होना है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने नाखूनों की खास देखभाल करें। ऐसे में आप कुछ उपाय अपनाकर अपने कमजोर नाखूनों को मजबूत और खूबसूरत बना सकती है जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं...

nails care tips,home remedies to get nails,nails strength tips,nails care tips in hindi,beaut tips in hindi

नाखूनों को मॉश्चराइज करें

नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए नाखूनों को मॉश्चराइज करें। क्योंकि साफ-सफाई का काम करने से या लगातार हाथ धोने की वजह से नाखून कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। इसलिए नाखूनों को मजबूत रखने के हाथों में लगाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करें और नाखूनों को मॉश्चराइज करें।

nails care tips,home remedies to get nails,nails strength tips,nails care tips in hindi,beaut tips in hindi

नींबू का रस

विटामिन सी का सेवन करने से नाखूनों की ग्रोथ बढ़ती है। आप नींबू को काट कर इसे दिन में कम से कम एक बार अपने हाथ और पैरों के नाखूनों पर रगड़ें। इसे पांच मिनट तक रगड़ने के बाद गर्म पानी से हाथों को वॉश कर लें। नींबू को नाखूनों पर रगड़ने से नाखून साफ और बैक्टीरिया मुक्त रहेंगे, साथ ही नाखूनों की ग्रोथ भी बढ़ेगी।

nails care tips,home remedies to get nails,nails strength tips,nails care tips in hindi,beaut tips in hindi

नारियल तेल

नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। नाखूनों में नमी बनाए रखने के लिए नारियल के तेल से मालिश करें। नारियल के तेल से मालिश नाखून मजबूत और चमकदार होते हैं।

nails care tips,home remedies to get nails,nails strength tips,nails care tips in hindi,beaut tips in hindi

वैसलीन

नाखून बढ़ाने के घरेलू उपाय के रूप में वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। रात को सोने से पहले गुनगुने पानी से हाथों को अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद नाखून और उसके आसपास वाले भाग में अच्छी तरह वैसलीन लगा कर लगभग 5 मिनट तक मालिश करें। अब दस्ताने पहनकर सो जाएं और सुबह साफ पानी से हाथों को धो लें। ऐसे प्रतिदिन सोने से पहले कर सकते हैं।

nails care tips,home remedies to get nails,nails strength tips,nails care tips in hindi,beaut tips in hindi

अंडे का इस्तेमाल

अंडे के सफेद हिस्से को एक कटोरी में निकाल लें। इसमें दो चम्मच संतरे का रस मिला लें। इस घोल को अपने नाखूनों पर 5 मिनट तक लगा कर छोड़ दें। इसमें विटामिन सी होता है जो कोलजिन का प्रोडक्शन करता है जिससे नाखून मजबूत बनते हैं।

nails care tips,home remedies to get nails,nails strength tips,nails care tips in hindi,beaut tips in hindi

जैतून का तेल

अगर आपके नाखून क्षतिग्रस्त और खराब हैं तो जैतून का तेल आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। जैतून का तेल आपके नाखूनों की भीतरी परत तक पहुंचता है और नाखूनों की ग्रोथ भी बढ़ाता है। यह ब्लड सर्कुलेशन ठीक करने में भी सहायता करता है और नाखूनों के विकास में मदद करता है। इसका नाखूनों पर इस्तेमाल करने के लिए जैतून का तेल गर्म करें और धीरे-धीरे अपने नाखूनों और क्यूटिकल्स की लगभग पांच मिनट तक मालिश करें। आप चाहें तो रात को सोने से पहले इस तेल से नाखूनों की मसाज करें और सुबह तक लगा रहने दें।

nails care tips,home remedies to get nails,nails strength tips,nails care tips in hindi,beaut tips in hindi

एप्पल साइडर वेनिगर

सेब का सिरका खराब नाखूनों के लिए एक अच्छा उपाए है। सेब का सिरका पोषक तत्वों से भरा हुआ है जो आपके नाखूनों के लिए स्वस्थ हैं। एक चम्मच घिसा लहसुन लें और उसमें एक चम्मच एप्पल साइडर वेनिगर मिलाएं। इसे अपने नाखूनों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हाथों को साफ पानी से धो लें।

nails care tips,home remedies to get nails,nails strength tips,nails care tips in hindi,beaut tips in hindi

समुद्री नमक

समुद्री नमक नाखूनों के लिए एक अच्छा खनिज है। यह आपके ख़राब नाखूनों को मजबूत करता है और नाखुनो में शानदार चमक लाने में मदद करता है। एक छोटी कटोरी गर्म पानी में दो बड़े चम्मच समुद्री नमक मिलाएं। इस मिश्रण में दो बूँद नींबू का रस डालें। इस मिश्रण में अपने नाखूनों को 10 से 15 मिनट तक भिगोएँ और गरम पानी से धो लें। इस उपाय को हफ्ते में दो या तीन बार लागू करें और बहुत जल्द आप परिणाम देखेंगे।

ये भी पढ़े :

# चुटकियों में घर पर तैयार करें ये 8 फेसपैक, पोषण मिलने के साथ ही स्किन बनेगी ग्लोइंग

# बालों की कई समस्याओं का समाधान हैं मेथी दाना, करें इन 6 हेयर मास्क का इस्तेमाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com