जरूरी नहीं महंगी सनस्क्रीन ही आपकी स्किन के लिए हो अच्छी, ध्यान में रखें ये बातें

By: Priyanka Maheshwari Mon, 18 Dec 2023 09:33:14

जरूरी नहीं महंगी सनस्क्रीन ही आपकी स्किन के लिए हो अच्छी, ध्यान में रखें ये बातें

गर्मी हो या सर्दी का मौसम सूरज की तेज किरणों की वजह से त्वचा को कई नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैं। ऐसे में सूरज से स्किन को प्रोटेक्शन देने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता हैं। आजकल बाजार में कई तरह के सनस्क्रीन लोशन उपलब्ध हैं। ऐसे में निर्णय लेना काफी मुश्किल हो जाता है कि कौन सा सनस्क्रीन अच्छा होता है। जरूरी नहीं है कि महंगा वाला सनस्क्रीन ही आपकी स्किन के लिए अच्छा रहेगा। आज इस कड़ी में हम आपके लिए सनस्क्रीन से जुड़ी जरूरी जानकारी लेकर आए हैं जिसका ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

sunscreen buying considerations,factors for purchasing sunscreen lotion,what to remember when buying sunscreen,choosing the right sunscreen lotion,sunscreen shopping tips,selecting sunscreen wisely,sunscreen purchase guide,things to keep in mind when buying sunscreen,sunscreen shopping checklist,how to choose sunscreen effectively,best sunscreen for skin type,sunscreen ingredients to look for,sunscreen spf levels guide,sunscreen application tips,importance of sunscreen for skin,sunscreen for sensitive skin,sunscreen protection benefits,sunscreen for outdoor activities,sunscreen for uv protection,sunscreen for all-day protection

स्किन टाइप के अनुसार करें सनस्क्रीन का चुनाव

किसी के बताने पर या फिर एड देखकर सनस्क्रीन खरीदने की गलती ना करें। कोशिश करें कि सनस्क्रीन के बारे में रिसर्च करें और अपने स्किन टाइप को देखकर ही खरीदें। हमेशा लेबल की जांच करें क्योंकि कई ऐसे भारतीय कॉस्मेटिक ब्रांड हैं, जो बिना किसी साइंटिफिक इंग्रेडिएंट्स के सनस्क्रीन पेश करते हैं। बेहतर होगा कि आप खरीदने से पहले किसी डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लें। ड्राई स्किन से लेकर नॉर्मल स्किन तक के कुछ ऐसे इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो आपकी सनस्क्रीन में जरूर होने चाहिए।

सनस्क्रीन में कितना होना चाहिए एसपीएफ

गर्मियों में सनस्क्रीन इस्तेमाल करने के लिए उसमें एसपीएफ 30 या फिर उसके ऊपर होना चाहिए। यह बेहद महत्वपूर्ण है जो आपको सूरज की यूवी किरणों से बचाता है। इसके अलावा अगर आप सोचते हैं कि इसे सिर्फ बाहर निकलने से पहले लगाना चाहिए तो ऐसा नहीं है। दरअसल मोबाइल फोन कीब्लू लाइट या फिर एलईडी लाइट्स का भी प्रभाव आपकी त्वचा पर पड़ता है। ऐसे में घर में रहते वक्त भी सनस्क्रीन जरूर इस्तेमाल की जानी चाहिए। वहीं घर से बाहर निकलने से करीब 20 मिनट पहले इसे अप्लाई करें।

sunscreen buying considerations,factors for purchasing sunscreen lotion,what to remember when buying sunscreen,choosing the right sunscreen lotion,sunscreen shopping tips,selecting sunscreen wisely,sunscreen purchase guide,things to keep in mind when buying sunscreen,sunscreen shopping checklist,how to choose sunscreen effectively,best sunscreen for skin type,sunscreen ingredients to look for,sunscreen spf levels guide,sunscreen application tips,importance of sunscreen for skin,sunscreen for sensitive skin,sunscreen protection benefits,sunscreen for outdoor activities,sunscreen for uv protection,sunscreen for all-day protection

खरीदते समय इसके फिल्टर्स पर दें ध्यान

सनस्क्रीन खरीदने से पहले इस बात का पता होना जरूरी है कि वो किस तरह के सन फिल्टर्स से बनी है। ऐसा सनस्क्रीन ही खरीदना सबसे अच्छा होता है जिसमें फिजिकल या मिनरल फिल्टर्स जैसे की जिंक ऑक्साइड या टाइटेनियम ऑक्साइड का इस्तेमाल हुआ हो। आपको बता दें कि सनस्क्रीन में दो तरह के फिल्टर्स का इस्तेमाल किया जाता है। केमिकल बेस्ड फिल्टर्स और मिनरल बेस्ड फिल्टर्स। केमिकल बेस्ड फिल्टर्स में होमोसैलेट, ऑक्सीबेनजोन, बेनजोनफिनोन जैसे केमिकल्स होते हैं जो सूर्य की हानिकारक किरणों को सोख लेते है। केमिकल बेस्ड फिल्टर्स स्किन के पोर्स में घुसने में सक्षम होता है जिसकी वजह से ये सेंसिटिव स्किन के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं। वहीँ मिनरल बेल्ड फिल्टर्स में जिंक ऑक्साइड या टाइटेनियम ऑक्साइड सूर्य की किरणों को सोखने की जगह रिफ्लेक्ट करते हैं। मिनरल फिल्टर्स स्किन में घुसते नहीं हैं और सेंसिटिव स्किन के लिए अच्छे भी होते हैं।

फिजिकल एक्टिविटी के दौरान भी यूज करें सनस्क्रीन

गर्मियों के मौसम में कई बार काफी ह्यूमिडिटी होती है, जिससे पसीना काफी निकलता है। कुछ लोग अधिक पसीना आने की वजह से सनस्क्रीन नहीं लगाते हैं। यह गलत है, आप चाहें तो वॉटर रेसिस्टेंट सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा के लिए अच्छी होती है। स्विमिंग करते हैं या फिर अधिक पसीना निकलता है तो आपको वॉटर रेसिस्टेंट सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। कोशिश करें इसे हर घंटे अप्लाई करें।

sunscreen buying considerations,factors for purchasing sunscreen lotion,what to remember when buying sunscreen,choosing the right sunscreen lotion,sunscreen shopping tips,selecting sunscreen wisely,sunscreen purchase guide,things to keep in mind when buying sunscreen,sunscreen shopping checklist,how to choose sunscreen effectively,best sunscreen for skin type,sunscreen ingredients to look for,sunscreen spf levels guide,sunscreen application tips,importance of sunscreen for skin,sunscreen for sensitive skin,sunscreen protection benefits,sunscreen for outdoor activities,sunscreen for uv protection,sunscreen for all-day protection

सिर्फ चेहरे पर ही नहीं इन जगहों पर भी लगाएं सनस्क्रीन

सनस्क्रीन हर जगह अप्लाई की जानी चाहिए। सिर्फ चेहरे या फिर हाथ-पैर को कवर करना काफी नहीं होगा। आंखों के आसपास की त्वचा, होंठ, गर्दन जैसे एरिये को भी सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने की आवश्यकता होती है। ऐसे में इसका खास ख्याल रखें। लिप के लिए आप चाहें एसपीएफ युक्त लिप बाम का उपयोग कर सकते हैं। गर्मियों में सन प्रोटेक्शन के लिए इन चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए।

सिमित मात्रा में करें इस्तेमाल

सनस्क्रीन मार्केट में मिलने वाला एक प्रोडक्ट है। भले ही सनस्क्रीन हमारी स्किन को धूप से बचाने में कारगर मानी जाती हो, लेकिन इसे बनाने में टेट्रासाइक्लिन और सल्फा फेनोथियाजिन जैसे केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। अगर हद से ज्यादा इसे स्किन पर लगाया जाए, स्किन पर एलर्जी की समस्या भी हो सकती है। ऐसा माना जाता है कि सनस्क्रीन में पीएबीए केमिकल्स डाले जाते हैं। जिन लोगों को भी सनस्क्रीन लगाने के बाद एलर्जी महसूस हो तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

एक्सपायरी डेट करें चेक


सनस्क्रीन की भी एक एक्सपायरी डेट होती है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि इसे लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि सच है, लेकिन एक्सपायर हो जाने के बाद उसे यूज नहीं किया जा सकता है। 2 से 3 साल तक आप सनस्क्रीन को इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्सपायर हो जाने के बाद यह पूरी तरह से खराब हो जाती हैं और सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने में असमर्थ होती हैं। इसलिए इस बात का ध्यान जरूर रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com