वर्किंग महिलाओं के लिए बेस्ट रहेगें ये ब्यूटी टूल्स, पाएंगे ग्लोइंग स्किन
By: Priyanka Sun, 01 Sept 2024 10:13:26
चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए लोग न जाने क्याक्या उपाय अपनाते हैं। घरेलू नुस्खों से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं। हर किसी के स्किन का टाइप अलगअलग होता है, तो जरूरी नहीं है कि हर ब्यूटी प्रोडक्ट या होममेड पैक उनके चेहरे पर सूट ही करें। इन दिनों स्किन की देखभाल के लिए मार्केट में ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा कई ब्यूटी टूल्स भी मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अट्रैक्टिव दिख सकती हैं। जब भी कहीं जाना होता है तो महिलाएं आराम से मेकअप करके तैयार होती हैं ताकि वो सबसे खूबसूरत दिखें। जो महिलाएं घर पर रहती हैं, उनके लिए आसान होता है घर पर तैयार होना, लेकिन परेशानी उन महिलाओं के सामने आती है जो वर्किंग हैं। दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि अचानक ऑफिस से ही कहीं जाने का प्लान बन जाता है। महिलाएं ऑफिस के बाद कहीं बाहर जाने से कतराती हैं क्योंकि उनके चेहरे पर दिनभर की थकान दिखाई देती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ब्यूटी टूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर वर्किंग महिला के पास होना बेहद जरूरी होता है।
जेड रोलर
जेड रोलर को फेस रोलर भी कहा जा सकता है। यह स्किन केयर का एक एसेंशियल टूल है। जब इसका इस्तेमाल फेस पर किया जाता है तो इससे ब्लड सर्कुलेशन तो बेहतर होता ही है, साथ ही यह आपकी स्किन से फाइन लाइन्स और झुर्रियों को भी कम करने में मदद करता है, जिससे आपकी स्किन यंग और यूथफुल नजर आती है। इसके अलावा यह आंखों की थकान व पफीनेस को भी कम करता है। बस आप अपनी स्किन की जरूरत के अनुसार फेस सीरम या मॉइश्चराइजर लगाएं और फिर जेड रोलर की मदद से फेस की पांच से दस मिनट तक मसाज करें।
आइस ग्लोब
यह ब्यूटी टूल कांच से बना होता है, जिसके भीतर ठंडा तरल पदार्थ भरा जाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए इसे पहले कुछ मिनटों के लिए फ्रीजर में रखा जाता है। चेहरे और खासकर आंखों के आस-पास इसका उपयोग हल्के हाथों से किया जाता है। इसके इस्तेमाल से सूजन कम होती है और मृत त्वचा पुनर्जीवित हो उठती है। इस टूल की मदद से रक्त संचार सुचारू होता है और त्वचा में स्थायी रूप से चमक आ जाती है। सीरम या क्रीम के साथ इसका इस्तेमाल करना काफी लाभदायक साबित होता है। चेहरे पर नाक से लेकर गालों तक इसका इस्तेमाल करने से काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं।
फेशियल क्लीजिंग ब्रश
स्किन एक्सफोलिएट के ज़रिए आपके चेहरे पर मौजूद डेड सेल्स बाहर आने लगते हैं। इस प्रक्रिया को करने में फेशियल क्लीजिंग ब्रश बेहद कारगर साबित हो सकता है। त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल और डस्ट को इससे हटाया जा सकता है। एंटी एजिंग टूल के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले इस ब्रश का प्रयोग करने से पोर्स में मौजूद गंदगी को बाहर निकालकर स्किन को क्लीयर बनाता है। इसका सिलिकॉन ब्रश बेहतर तरीके से चेहरे को साफ करता है। इसके साथ मिलने वाला एंटी। एजिंग मसाजर फेस के अलावा आप अन्य शारीकरे अंगों पर भी प्रयो गकर सकते हैं। इससे स्किन हेल्दी और टोन होने लगती है।
लाइम्स सक्शन ब्लैकहेड स्किन क्लीनर
यह ब्यूटी टूल चेहरे की सफाई करने के काम आता है। इसके उपयोग से चेहरे के ब्लैकहेड्स भी कम हो सकते हैं। अगर आप कम मेहनत में ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो यह टूल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। अगर आप रेडियंस स्किन पाना चाहती हैं, तो इस ब्यूटी टूल से मदद ले सकती हैं। इस टूल के दिशानिर्देश के अनुसार इसका उपयोग करते समय ब्लैकहेड रिमूवर को एक ही स्थान पर बहुत लंबे समय तक न रखें। अगर आप अपनी स्किन पर कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो इस टूल को जरूर ट्राई करें।
गुआ शा स्टोन
एक अन्य स्किन केयर टूल है गुआ शा स्टोन। यह रोज़ क्वार्ट्ज या जेड से बना एक सपाट पत्थर है। यह ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने के अलावा डेड स्किन सेल्स की ऊपरी परत को हटाने में मदद करता है। यह चेहरे की सूजन को कम करने से लेकर फेस मसल्स को रिलैक्स करता है। गुआ शा स्टोन का नियमित उपयोग त्वचा को टोन करने और त्वचा की लोच को बढ़ाने में मदद कर सकता है ताकि आप युवा दिखने वाली त्वचा पा सकें। इसे हमेशा अपने सीरम या चेहरे के तेल को लगाने के बाद इसका उपयोग करें, ताकि पत्थर बेहतर तरीके से काम कर सके। इसे आप चेहरे के सेंटर से शुरू करें और करीबन पांच मिनट तक सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़े :
# क्या आप भी मानसून में हेयर फॉल की समस्या से हैं परेशान, अपनाएं ये टिप्स
# मानसून में रहेगी त्वचा खिली-खिली, हफ्ते में सिर्फ एक दिन ट्राय करें ये फेस स्क्रब्स