क्या आपकी स्किन भी पड़ने लगी हैं ढ़ीली, ये बेहतरीन उपाय लाएंगे इसमें कसावट

By: Priyanka Maheshwari Mon, 15 Jan 2024 09:47:33

क्या आपकी स्किन भी पड़ने लगी हैं ढ़ीली, ये बेहतरीन उपाय लाएंगे इसमें कसावट

महिलाओं के लिए चहरे की सुंदरता बहुत मायने रखती हैं। देखा जाता हैं कि सही खानपान और बिगड़ती लाइफस्टाइल के कारण स्किन में ढीलापन आने लगता हैं जो कि आपको उम्र से पहले ही बूढ़ा दिखाने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि कुछ ऐसी प्राकृतिक चीजों को अपनाया जाए जो त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए चहरे की स्किन में कसावट लाते हुए इसे जवां बनाए रखने में मदद करें। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन उपायों के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप चेहरे की स्किन को टाइट बना सकते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

skin tightening tips,beauty tips for firm skin,natural skin tightening remedies,tightening loose skin,anti-aging skincare tips,firming beauty routines,tips for youthful skin,home remedies for skin tightening,tightening sagging skin,beauty secrets for firm and tight skin

एलोवेरा जैल

एलोवेरा जैल मार्किट से लाकर या एलोवेरा के ताजे पत्ते को काटकर उसका जैल निकाल लें। उसके बाद इस जैल को अपने चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर जैल लगाने के बाद चेहरे को सूखने के लिए छोड़ दें, सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं। बेहतर परिणाम के लिए ऐसा रोजाना करें।

चन्दन मास्क


चन्दन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और उसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर इस पेस्ट को लगाने से चेहरे पर जमी धूल मिट्टी, तेल, डेड स्किन साफ़ होने के साथ स्किन को टाइट होने में भी मदद मिलती है। चेहरे पर लगाने के बाद जैसे ही यह पेस्ट सुख जाये। उसके बाद साफ़ पानी का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को धो लें।

दही

थोड़ी सी दही में निम्बू की बूंदे डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को रुई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। और तीन से चार मिनट तक मसाज करें। मसाज करने के बाद चेहरे को साफ़ पानी से अच्छे से धो लें। ऐसा करने से भी चेहरे की स्किन को टाइट होने में मदद मिलती है।

skin tightening tips,beauty tips for firm skin,natural skin tightening remedies,tightening loose skin,anti-aging skincare tips,firming beauty routines,tips for youthful skin,home remedies for skin tightening,tightening sagging skin,beauty secrets for firm and tight skin

पपीता

पपीते के कुछ टुकड़ों को अच्छे से पीसकर एक पास्ट तैयार करें अब इसमें एक से डेड चम्मच चावल का आटा मिला दें। चावल का आटा मिलाने के बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरे को धो लें। कुछ दिनों तक हफ्ते में दो से तीन बार इस उपाय को करें आपको बहुत जल्दी फायदा मिलेगा।

skin tightening tips,beauty tips for firm skin,natural skin tightening remedies,tightening loose skin,anti-aging skincare tips,firming beauty routines,tips for youthful skin,home remedies for skin tightening,tightening sagging skin,beauty secrets for firm and tight skin

कॉफ़ी

एक चमच्च कॉफ़ी में एक चम्मच दालचीनी पाउडर, एक चम्मच ब्राउन शुगर और दो से तीन चम्मच नारियल तेल मिलाएं और इसे अच्छे से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार करें। अच्छे से पेस्ट को मिक्स करने के लिए नारियल तेल को अच्छे से गरम करके पिघला लें और तेल के गुनगुने रहने पर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और दो से तीन मिनट तक मसाज करें। उसके बाद साफ़ पानी का इस्तेमाल करके चेहरे को साफ़ कर लें। ऐसा करने से कॉफ़ी बढ़ती उम्र के लक्षणों को चेहरे से दूर करने, शुगर चेहरे पर जमी गंदगी को बाहर निकालने, नारियल तेल स्किन की कोमलता को बरकरार रखने में मदद करता है। नारियल तेल की जगह यदि आपके पास ओलिव आयल है तो आप उसका इस्तेमाल भी कर सकती है।

skin tightening tips,beauty tips for firm skin,natural skin tightening remedies,tightening loose skin,anti-aging skincare tips,firming beauty routines,tips for youthful skin,home remedies for skin tightening,tightening sagging skin,beauty secrets for firm and tight skin

अंडा

एक अंडा लेकर उसे फोड़ लें उसके बाद उसका पीला भाग अलग कर लें। और बचे सफ़ेद भाग को अपने चेहरे पर लगाएं और आराम से लेट जाएँ। ध्यान रखें न तो किसी से बात करें और न ही हंसें। उसके बाद जब यह सुख जाएँ तो चेहरे को साफ़ पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें, ऐसा करने से स्किन में कोलेजन का निर्माण बढ़ेगा और ढीली पड़ी स्किन को टाइट करने में मदद मिलेगी।

skin tightening tips,beauty tips for firm skin,natural skin tightening remedies,tightening loose skin,anti-aging skincare tips,firming beauty routines,tips for youthful skin,home remedies for skin tightening,tightening sagging skin,beauty secrets for firm and tight skin

निम्बू

निम्बू में विटामिन सी होता है जिससे स्किन में कोलेजन बढ़ता है और लचीलापन आता है। जिससे धीरे धीरे स्किन को टाइट होने में मदद मिलती है। इसके इस्तेमाल के लिए आप निम्बू का रस कटोरी में निकालकर रुई की मदद से अच्छे से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं, और उसके बाद सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद चेहरे को पानी से साफ़ कर लें।


skin tightening tips,beauty tips for firm skin,natural skin tightening remedies,tightening loose skin,anti-aging skincare tips,firming beauty routines,tips for youthful skin,home remedies for skin tightening,tightening sagging skin,beauty secrets for firm and tight skin

फिटकरी

थोड़े से पानी में थोड़ी सी फिटकरी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। उसके बाद इस पानी को रुई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। और चेहरे को सूखने के लिए छोड़ दें। फिर साफ पानी का इस्तेमाल करके चेहरे को साफ कर लें। इस तरीके का इस्तेमाल करने से भी चेहरे की स्किन को टाइट होने में मदद मिलती है।


skin tightening tips,beauty tips for firm skin,natural skin tightening remedies,tightening loose skin,anti-aging skincare tips,firming beauty routines,tips for youthful skin,home remedies for skin tightening,tightening sagging skin,beauty secrets for firm and tight skin

टमाटर

टमाटर में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स चेहरे की स्किन को निखारने के साथ चेहरे की स्किन को टाइट करने में भी मदद करते हैं। इसके लिए आप टमाटर के रस को निकालकर रुई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। और सूखने के बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो लें।

skin tightening tips,beauty tips for firm skin,natural skin tightening remedies,tightening loose skin,anti-aging skincare tips,firming beauty routines,tips for youthful skin,home remedies for skin tightening,tightening sagging skin,beauty secrets for firm and tight skin

मुल्तानी मिट्टी

दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में गुलाबजल और शहद मिलाएं। अब इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके एक मास्क तैयार करें और चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद गुनगुने पानी का इस्तेमाल करके चेहरे को साफ़ कर लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com