इन घरेलू नुस्खों की मदद से मिनटों में दूर हो जाएगा दांतों का पीलापन, खर्चा सिर्फ 10 रुपये

By: Priyanka Maheshwari Tue, 19 Apr 2022 11:42:48

इन घरेलू नुस्खों की मदद से मिनटों में दूर हो जाएगा दांतों का पीलापन, खर्चा सिर्फ 10 रुपये

दांत हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। खाने-पीने की गलत आदतों और ओरल हाइजीन का ध्यान नहीं रखने की वजह से बहुत से लोगों को दांतों की विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक गंभीर समस्या दांतों का पीलापन। कई बार रोजाना अच्छी तरह से दांतों को साफ करने के बाद भी दांतों में पीलापन आ जाता है तो कई बार साफ-सफाई और हाइजीन का पूरा ध्यान न रखना भी इसका एक कारण हो सकता है। दांतों का पीला होना किसी के लिए भी शर्मिंदगी का कारण बन सकता है। वैसे तो दांतों में चिपका मैल या पीलापन रोजाना ब्रश करने से साफ हो जाता है लेकिन कई बार यह मजबूती से चिपक जाता है, जिसे छुड़ाना आसान नहीं होता है। बेशक दांतों को सफेद करने के कई इलाज मौजूद हैं लेकिन घरेलू चीजों के जरिए भी पीले दांतों को सफेद मोती जैसे चमकाए जा सकते हैं। हम आपको दांतों का पीलापन हटाने के लिए घरेलू उपाय बताने जा रहे है...

teeth whitening tips in hindi,teeth whitening,teeth care tips,home remedies to get rid of yellow teeth,teeth

​सरसों का तेल और नमक

सरसों का तेल दांतों का पीलापन और मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए आधा चम्मच सरसों के तेल में चुटकी भर नमक मिलाएं और इस मिश्रण से दातों पर कुछ देर के लिए मसाज करें। आप चाहें तो उंगली की मदद से दांत और मसूड़ों की मसाज कर सकते हैं या फिर टूथब्रथ का इस्तेमाल कर सकते हैं। करीब 3 से 5 मिनट तक इस नुस्खे को अपनाएं और फर्क खुद देखें।

teeth whitening tips in hindi,teeth whitening,teeth care tips,home remedies to get rid of yellow teeth,teeth

​सरसों का तेल और हल्दी

सफेद और चमकदार दांत पाने के लिए आप सरसों के तेल में हल्दी भी मिला सकते है। इसके लिए आधा चम्मच हल्दी पाउडर में 1 चम्मच सरसों का तेल मिलाएं और इस पेस्ट को दांतों पर उंगलियों की मदद से धीरे-धीरे रगड़ें। इस मिश्रण का नियमित रूप से इस्तेमाल करें और कुछ ही दिनों में दातों का पीलापन पूरी तरह से दूर हो जाएगा।

teeth whitening tips in hindi,teeth whitening,teeth care tips,home remedies to get rid of yellow teeth,teeth

केले का छिलका

केले के छिलके आपके दांतों का पीलापन दूर करने में मदद कर सकते है। केले के छिलके का जो सफेद वाला हिस्सा है उस तरह से छिलके को रोजाना दांतों पर 1 या 2 मिनट तक रगड़ें और उसके बाद हर दिन तकी तरह ब्रश कर लें। केले में मौजूद पोटैशियम, मैग्नीज और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स को दांत सोख लेते हैं। इससे दांत न सिर्फ सफेद बनते हैं बल्कि मजबूत भी होते हैं। केले के छिलके के इस नुस्खे को हफ्ते में 2 से 3 बार ट्राई करें और फिर देखें पीलापन कैसे दूर हो जाएगा।

teeth whitening tips in hindi,teeth whitening,teeth care tips,home remedies to get rid of yellow teeth,teeth

बेकिंग सोडा और नींबू का रस

​बेकिंग सोडा और नींबू का रस आपके दांतों का पीलापन दूर करने में मदद कर सकते है। इसके लिए एक प्लेट में 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं। जब तक आपको पेस्ट जैसी कन्सिस्टेंसी न मिल जाए उसमें नींबू का रस मिलाते रहें। अब इस पेस्ट को टूथब्रश पर लगाएं और दांतों पर अच्छी तरह से मसाज करें। इसे करीब एक मिनट तक दांतों पर लगा रहने दें और उसके बाद मुंह धो लें। बेकिंग सोडा वाले इस पेस्ट को एक मिनट से ज्यादा दांतों पर लगा न रहने दें वरना दांतों के इनैमल को नुकसान हो सकता है।

teeth whitening tips in hindi,teeth whitening,teeth care tips,home remedies to get rid of yellow teeth,teeth

स्ट्रॉबेरी से चमकाएं अपने दांत

स्ट्रॉबेरी की मदद से नैचरली तरीके से दांतों का पीलापन आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके लिए आप 1 या 2 फ्रेश स्ट्रॉबेरी लें और उन्हें अच्छी तरह से मैश कर लें। फिर इसे अपने दांतों पर 2 से 3 मिनट तक लगाकर रखें और फिर मुंह धो लें। आप चाहें तो स्ट्रॉबेरी लगाने के बाद अच्छी तरह से ब्रश भी कर सकते हैं। स्ट्रॉबेरी में मैलिक ऐसिड नाम का नैचरल इन्जाइम पाया जाता है जो दांतों का पीलापन दूर कर उन्हें सफेद बनाने में मदद करता है। साथ ही स्ट्रॉबेरी में मौजूद फाइबर मुंह के बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करते हैं।

teeth whitening tips in hindi,teeth whitening,teeth care tips,home remedies to get rid of yellow teeth,teeth

कोको पाउडर

कोको पाउडर से दांतों का पीलापन दूर किया जा सकता है। इसके लिए आपको कोको पाउडर और पानी या नारियल का तेल चाहिए। सबसे पहले कोको पाउडर को नारियल के तेल या पानी के साथ मिलाएं। इसका एक पेस्ट बना लें। इस मिश्रण से अपने दांतों को हमेशा की तरह ब्रश करें।

teeth whitening tips in hindi,teeth whitening,teeth care tips,home remedies to get rid of yellow teeth,teeth

नीम के पत्ते

सबसे पहले नीम के पत्तों को पानी के बर्तन में उबालने के लिए रख दें। इसे छान लें ताकि तरल साफ हो जाए। इसे ठंडा होने दें और इस घोल से गरारे करें।

teeth whitening tips in hindi,teeth whitening,teeth care tips,home remedies to get rid of yellow teeth,teeth

एप्सम साल्ट

नमक और पानी को बराबर भागों में मिला लें। तब तक हिलाएं जब तक कि नमक पूरी तरह से घुल न जाए। इस मिश्रण को टूथब्रश से अपने दांतों पर लगाएं। आप इससे गरारे भी कर सकते हैं और फिर साफ पानी से अपना मुंह धो लें।

teeth whitening tips in hindi,teeth whitening,teeth care tips,home remedies to get rid of yellow teeth,teeth

अदरक और नमक

अदरक और नमक की मदद से दांतों का पीलापन दूर किया जा सकता है। सबसे पहले अदरक के एक छोटे टुकड़े को पीस लें। या इसे कद्दूकस भी कर सकते है। 1/4 छोटा चम्मच नमक लेकर अदरक में डाल दें। नींबू का एक टुकड़ा काटें, मिश्रण में रस निचोड़ें और फिर से अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसे टूथब्रश से दांतों पर लगाएं।

teeth whitening tips in hindi,teeth whitening,teeth care tips,home remedies to get rid of yellow teeth,teeth

पुदीने के पत्ते और नारियल का तेल

पुदीने के पत्तों को पीसकर नारियल के तेल में मिला लें। अच्छी तरह मिलाएं और इस मिश्रण को टूथब्रश से अपने दांतों पर लगाएं। पुदीने का अधिक प्रयोग न करें, 3-5 पत्ते पर्याप्त हैं।

teeth whitening tips in hindi,teeth whitening,teeth care tips,home remedies to get rid of yellow teeth,teeth

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल दांतों का पीलापन दूर करने के लिए काफी कारगर है। इसके लिए पानी और विनेगर को समान मात्रा में मिलाकर कुल्ला करें। दांतों का पीलापन दूर होगा।

ये भी पढ़े :

# गलती होने पर पार्टनर से जरूर कहें सॉरी, इस दौरान ना करें ये गलितियां

# शहद के इस्तेमाल से दें त्वचा को खूबसूरत निखार, आजमाए ये घरेलू फेस पैक्स

# इन घरेलू तरीकों से बिना नुकसान पहुंचाए करें बालों को स्ट्रेट, जानें और आजमाए

# मेटाबॉलिज्म के लिए अच्छी नहीं ये 8 चीजें, इनके सेवन से कभी नहीं घटेगा आपका वजन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com