चेहरे पर कर रहीं शेव? जानें सही तरीका, वरना बिगड़ सकता है लुक

By: Nupur Rawat Sun, 01 Dec 2024 9:55:20

चेहरे पर कर रहीं शेव? जानें सही तरीका, वरना बिगड़ सकता है लुक

कई लड़कियां चेहरे पर फ्लॉलेस मेकअप और लुक्स पाने के लिए हल्के बालों को हटाने का विकल्प चुनती हैं। इसके लिए रेजर सबसे सेफ और आसान तरीका माना जाता है। खासतौर पर लड़कियों के लिए बारीक ब्लेड वाले फेस रेजर उपलब्ध हैं। लेकिन अगर आप रेजर का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करती हैं, तो चेहरा बेहतर दिखने के बजाय खराब भी लग सकता है। त्योहारों पर या खास मौकों के लिए शेविंग करने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

कान के पास के सभी बाल ना हटाएं:
जब भी चेहरे पर रेजर का इस्तेमाल करें, तो कान के पास के सभी बाल हटाने की गलती न करें। इससे चेहरा असमान और अजीब लग सकता है। हमेशा कुछ बालों को छोड़कर ही शेविंग करें, ताकि चेहरा नेचुरल और आकर्षक दिखे।

shaving face tips,face shaving guide,how to shave face properly,face shaving mistakes,best razor for face shaving,safe face shaving techniques,flawless face shaving tips,how to avoid razor bumps,face shaving for women,correct way to shave facial hair

रेजर को सीधा ना चलाएं : गाल के आखिरी हिस्से और कान के पास के बाल हटाने के दौरान रेजर को सीधी लाइन में इस्तेमाल करना चेहरे के लुक को बिगाड़ सकता है। इसके बजाय उंगलियों की मदद से बालों के पास एक तिरछी लाइन बनाएं और फिर रेजर चलाएं। इससे जॉलाइन और चेहरे की शेप सही तरीके से उभरेगी और चेहरा भद्दा नहीं लगेगा।

फेस रेजर का ही करें उपयोग : चेहरे के साइड्स और हल्के बाल हटाने के लिए कभी भी नॉर्मल रेजर का इस्तेमाल न करें। हमेशा चेहरे के लिए डिजाइन किए गए फेस रेजर का ही उपयोग करें। इन रेजर की ब्लेड्स को खासतौर पर चेहरे के शेप और बालों की बनावट के अनुसार बनाया जाता है, जिससे बाल आसानी से और सुरक्षित तरीके से हटाए जा सकें।

नए रेजर का करें इस्तेमाल : हर बार शेविंग के लिए नया रेजर इस्तेमाल करें। नया रेजर बालों को करीबी से हटाने में मदद करता है, जिससे त्वचा पर कोई रेजर बम्प या रैशेज नहीं आते। पुराने या उपयोग किए हुए रेजर से शेविंग करने पर बाल सही तरीके से साफ नहीं होते और स्किन भी डैमेज हो सकती है।

सुझाव

- शेविंग से पहले त्वचा पर हल्का मॉइस्चराइजर या एलोवेरा जेल लगाएं, ताकि रेजर आसानी से ग्लाइड कर सके
- शेविंग के बाद स्किन को मॉइस्चराइज करना न भूलें, ताकि स्किन ड्राय न हो

इन टिप्स को अपनाकर आप आसानी से अपने चेहरे के हल्के बालों को हटा सकती हैं और फेस शेविंग का सही फायदा उठा सकती हैं।

ये भी पढ़े :

# जादुई तेल: बालों को बनाएं घना, लंबा और चमकदार, घर पर ऐसे करे तैयार

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com