त्वचा को चमत्कारी फायदें पहुंचाता हैं केसर, जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका

By: Neha Fri, 27 Jan 2023 3:12:41

त्वचा को चमत्कारी फायदें पहुंचाता हैं केसर, जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका

भारत में केसर का उपयोग काफी लंबे समय से विभिन्न कामों के लिए किया जा रहा हैं। पकवानों और व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के साथ ही सेहत और खूबसूरती बढ़ाने में भी केसर का महत्वपूर्ण योगदान हैं। सुंदर और खिला हुआ चेहरा पाने के लिए भी केसर बड़े काम आता है। केसर में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। साथ ही ये स्किन को फ्री रेडिकल से होने वाले नुकसान से बचाव करने में मदद करता है। सच कहें तो महिलाओं की स्किन समस्याओं के लिए केसर का पानी किसी वरदान से कम नहीं है। आज इस कड़ी में हम आपको केसर से स्किन को मिलने वाले फायदों की जानकारी और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाए वह बताने जा रहे हैं।

saffron gives miraculous benefits to the skin know how to use it,beauty tips,beauty hacks

डार्क सर्कल से राहत दिलाए केसर

केसर का उपयोग कई सालों से हर्बल औषधि के रूप में किया जा रहा है। इस विषय में कई सारी जानकारियां मौजूद हैं, जो यह साबित करते हैं कि केसर त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। केसर में आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल की समस्या को कुछ हद तक कम करने के लिए प्रभावी माने जा सकते हैं। हालांकि, इसके पीछे केसर का कौन सा गुण है, यह अभी जांच का विषय है, लेकिन केसर रंगत को बेहतर करने के लिए भी जाना जाता है। इसी आधार पर यह कहा जा सकता है कि डार्क सर्कल की परेशानी को कम करने के लिए केसर का रंगत निखारने वाला गुण फायदेमंद हो सकता है।

saffron gives miraculous benefits to the skin know how to use it,beauty tips,beauty hacks

रंग निखारे केसर

केसर और चंदन से रंग में निखार आता है। इसीलिए कई नहाने के साबुन और क्रीम में इसका इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी अपना रंग गोरा करना चाहते हैं तो केसर के कुछ धागे कच्चे दूध में भिगो दें और जब दूध का रंग केसरिया यानी पीला हो जाये तो उसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। ये सबसे सिंपल घरेलू नुस्खा है जिससे आपके चेहरे की रंगत ही बदल जाती है।

saffron gives miraculous benefits to the skin know how to use it,beauty tips,beauty hacks

यूवी किरणों से सुरक्षा दिलाए केसर

त्वचा पर केसर औषधि के रूप में काम कर सकता है। यह सूरज की हानिकारक यूवी किरणों के प्रभाव से छुटकारा दिलाने में मददगार हो सकता है। इसमें एंटी सोलर गुण होते हैं, जो सूर्य की हानिकारक यू वी किरणों को अवशोषित कर सकता है। ऐसे में इसका उपयोग गर्मियों के दौरान स्किन को यू वी किरणों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए केसर ब्यूटी ट्रीटमेंट के तौर पर किया जा सकता है। केसर का उपयोग कई तरह के स्किन लोशन और सनस्क्रीन में भी किया जाता है।

saffron gives miraculous benefits to the skin know how to use it,beauty tips,beauty hacks

मुलायम त्वचा के लिए केसर

कुछ लोगों की त्वचा काफी रूखी और बेजान सी होती है। ऐसे लोगों के लिए केसर का पैक बहुत फायदेमंद होता है। केसर और शहद मिलाकर लगाने से आपकी त्वचा कुछ ही दिन में मुलायम और मॉइश्चर वाली हो जाती है। ऐसे में केसर को शहद के साथ मिलाकर आप फेसपैक बना सकते हैं। इसे गर्दन पर भी आजमाया जा सकता सकता हैं। केसर लगाने से फेस की ड्राइनेस खत्म हो जाएगी और चेहरा खिला-खिला रहेगा।

saffron gives miraculous benefits to the skin know how to use it,beauty tips,beauty hacks

कील-मुंहासे दूर करे केसर

टीनएज में लड़के-लड़कियों को पिंपल की समस्या हो जाती है। कई बार बड़ी उम्र तक ये पिंपल की समस्या परेशान करती है। खासतौर से महिलाएं कील-मुहांसो से ज्यादा परेशानी होती है। अगर आपके साफ-सुथरे चेहरे पर पिंपल निकल आए तो ये आपकी खूबसूरती में एक दाग की तरह है। कुछ लोगों को पिंपल से दाग भी हो जाते हैं। कील-मुहांसे दूर करने के लिए आप त्वचा पर केसर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

saffron gives miraculous benefits to the skin know how to use it,beauty tips,beauty hacks

ऑयली स्किन के लिए केसर

बारिश के मौसम में स्किन ज्यादा ऑयली हो जाती है। कुछ लोगों की त्वचा चिपचिपी रहती है और कील-मुंहासे भी होने लगते हैं। ऐसे में केसर को चने के साथ मिलाकर आप फेसपैक बना सकते हैं। इससे चेहरे का ऑयल कम हो जाता है। केसर और चना का पैक चेहरे पर जमी हुई गंदगी और तेल को सोख लेता है।

saffron gives miraculous benefits to the skin know how to use it,beauty tips,beauty hacks

टैनिंग दूर करे केसर

केसर का उपयोग अक्सर त्वचा को निखारने के लिए किया जाता है। दरअसल, इसमें सनस्क्रिन और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। यह एजेंट सूर्य के हानिकारक प्रभाव से होने वाली टैनिंग की समस्या पर लाइटनिंग प्रभाव डाल सकते हैं। वहीं, हमने पहले ही जानकारी दी है कि केसर में सफरनाल नामक यौगिक होता है, जो रंगत को हल्का कर सकता है। इस आधार पर माना जा सकता है कि केसर का रंगत हल्का करने का गुण टैनिंग को कम करने में प्रभावकारी हो सकता है।

saffron gives miraculous benefits to the skin know how to use it,beauty tips,beauty hacks

खुजली दूर करें केसर

केसर त्वचा के लिए बहुत गुणकारी है। इसे आप किसी भी पैक में मिलाकर लगा सकते हैं। चेहरे की रंगत निखारने के अलावा केसर से खुजली भी दूर होती है। बारिश में गीले होने से कई बार चेहरे पर खुजली और दाने निकल आते हैं। ऐसे में आप नारियल तेल में केसर मिलाकर लगा सकते हैं। केसर को आप नारियल के तेल और गुलाबजल में डालकर भी रोज रात को सोने के समय लगा सकते हैं।

saffron gives miraculous benefits to the skin know how to use it,beauty tips,beauty hacks

केसर का उपयोग कैसे करें?

त्वचा के लिए केसर के फायदे लेने के लिए चेहरे पर केसर का उपयोग सही तरीके से करना जरूरी है। केसर के 2-3 रेशे को एक छोटे चम्मच दूध में मिलाकर कॉटन बॉल के द्वारा चेहरे पर लगा सकते हैं। त्वचा पर टोनर की तरह इसका उपयोग गुलाब जल में मिलाकर कर सकते हैं। ग्लोइंग त्वचा के लिए 5 से 6 केसर के रेशे को दो चम्मच मिल्क पाउडर में डालकर थोड़ी मात्रा में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे फेस पैक की तरह त्वचा पर लगाएं और कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। त्वचा की खूबसूरती निखारने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर में 5 से 6 केसर के रेशे और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बना लें। इस फेस पैक को चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। इससे त्वचा पर निखार आने के साथ-साथ त्वचा मॉइस्चराइज भी हो सकती है। केसर के 3 से 4 धागे में एक टीस्पून शहद, दो से तीन बूंद दूध, आधा से एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर उपयोग कर सकते हैं। इससे टैन कम हो सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com