चहरे की खूबसूरती को फीका करते हैं मस्से, इन्हें हटाने के लिए आजमाए ये तरीके
By: Priyanka Maheshwari Tue, 06 Feb 2024 09:37:55
खूबसूरत त्वचा की चाहत सभी रखते है और इसके लिए चहरे पर आए दाग-धब्बे दूर करने के तरीके अपनाए जाते हैं। लेकिन यह खूबसूरती तब फीकी पड़ जाती हैं जब चहरे पर किसी जगह मस्सा अर्थात स्किन टैग उग आता हैं। मस्से होना वैसे तो कोई दर्दनाक समस्या नहीं है लेकिन यह खूबसूरती घटाने का काम करता हैं। चहरे से इन मस्सों को दूर करने के लिए कुछ लोग सर्जरी या फिर लेजर करवाते हैं। लेकिन यह एक खर्चीला तरीका हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से सस्ते में इन मस्सों से छुटकारा पाया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टेरियल के गुण एक्ने की समस्या को दूर करने के अलावा त्वचा के टैग से छुटकारा पाने में मदद करता हैं। इसका उपयोग करने से पहले आप मस्से वाली जगह को पानी से साफ कर लें। फिर रूई की सहायता से तेल को मस्से पर लगाते हुये तेल की मालिश करें। रात भऱ लिए जगह पर एक पट्टी बांधकर रखें। इस उपचार को कई बार करने से मस्सा सूखकर गिर जाएगा।
केले का छिलका
केला ही नहीं इसके छिलकों के भी बेशुमार फायदे हैं। केले के छिलके में मस्से को सुखाने की क्षमता होती है। इसके लिए रात को मस्से वाली जगह पर केले के छिलके को रखकर उस पर कपड़ा बांध लें। ऐसा तब तक करें जब तक मस्सा साफ न हो जाए।
सेब का सिरका
सेब के सिरके की कुछ बूंदे रूई की मदद से अपने मस्से पर डालें और मस्से पे रूई रख कर 15-20 मिनट के लिए पट्टी के साथ कवर कर दें। कुछ समय के बाद त्वचा को धो इस विधि को सप्ताह भर दोहराएं। इस से मस्सा कुछ ही दिनों में अपने आप झड़ जायेगा।
प्याज का रस
प्याज का रस मस्सों को हटाने के लिए रामबाण उपाय है। इसे 20 से 30 दिन तक मस्से पर लगाएं और जब भी समय मिलें प्याज को काटकर मस्सों पर रगड़ें। इसे प्रक्रिया को दिन दो-तीन बार करें। इससे मस्से जड़ से खत्म हो जाते हैं।
ऐलोवेरा जेल
घर में लगे ऐलोवेरा प्लांट यानी घृतकुमारी से हर दिन आप कुछ ताजा ऐलोवेरा जेल निकालें और फिर इसे मस्से पर लगा लें। यह प्रक्रिया आपको दिन में 3 से 4 बार करनी है। ऐलोवेरा जेल में ऐसे कई प्राकृतिक गुण और ऐंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो आपके मस्से को जल्दा सुखा देंगी। लगातार इस विधि का उपयोग करने से मस्सा खुद-ब-खुद सूख जाएगा और धीरे-धीरे इसके निशान भी गायब हो जाएंगे।
पपीता
एक कच्चे पपीते की सतह पर हल्के कट लगाकर उससे निकलने वाले पौधे के रस या जिसे हम पपीता का दूध भी कह सकते हैं उसे इक्हठ्ठा करें। इस गाढ़े दूध में कुछ मात्रा में पानी मिलाकर इसे मस्से पर लगाएं। बेहतर परिणामों के लिए आप इसे 2 सप्ताह तक उपयोग करें। यह आपकी त्वचा से मस्से को दूर करने में मदद करेगा।
शहद
मस्सों को हटाने के लिए शहद भी काफी फायदेमंद है। इसे प्रयोग में लाने के लिए शहद को मस्से पर लगा कर 10-12 घंटे के लिए इसे डॉक्टर टेप से ढक्कर रखें और बाद में इसे उतार दें। इस उपाय को 15 दिन करने के बाद आपको फर्क दिखने लगेगा।
लहसुन
स्कीन टैग से छुटकारा पाने के लिये आप लहसुन को छीलकर उसका पेस्ट बना लें और उसे टैग पर लगाकर एक पट्टी से कवर करलें। फिर सुबह उस जगह को पानी से धो लें, इस प्रक्रिया को तब तक दोहराते रहे जब तक कि त्वचा का टैग सूख कर गायब ना हो जाए।
बेकिंग सोडा और अरंडी का तेल
बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल का मिक्स तैयार करें। इसके लिए 2 चुटकी बेकिंग सोडा और कुछ बूंद अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑइल लें। इस मिक्स को मस्से पर लगा लें। ध्यान रखें पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए ताकि मस्से पर टिका रहे। इस मिक्स को मस्से पर रात के समय सोने से पहले लगाएं। इसे लगाने के बाद ऊपर से बैंडेज लगा लें। यह बैंडेज रातभर के लिए लगी रहने दें। सुबह इसे हटाकर त्वचा को साफ कर लें। इस विधि को 3 से 5 दिन तक लगातार अपनाएं। विश्वास कीजिए आपका मस्सा पूरी तरह गायब हो जाएगा।
ये भी पढ़े :
# परफेक्ट लुक के लिए अपनी आउटफिट के अनुसार करें मेकअप, जानें इसके बारे में