
साफ, ग्लोइंग और सुंदर त्वचा हर किसी की चाहत होती है, लेकिन शरीर के कुछ हिस्से जैसे घुटने, कोहनी और गर्दन अक्सर काले हो जाते हैं। खासकर घुटनों का कालापन न केवल देखने में आकर्षक नहीं लगता, बल्कि यह आत्मविश्वास को भी प्रभावित कर सकता है। कई लोग इस वजह से शॉर्ट्स या स्कर्ट पहनने से बचते हैं या घुटनों को हमेशा ढक कर रखते हैं।
आजकल बाजार में स्किन लाइटनिंग क्रीम, लोशन और ब्लीच जैसी कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स लंबे समय में त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घरेलू और नेचुरल उपाय सबसे सुरक्षित और असरदार विकल्प साबित होते हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान और प्रभावी तरीके, जिनसे आप अपने घुटनों के कालेपन को जड़ से मिटा सकते हैं।
1. दही और बेसन का पैक
दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो डेड स्किन को हटाता है, जबकि बेसन त्वचा को साफ करता है और टोन निखारता है। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में 1-2 चम्मच ताजा दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इसे घुटनों पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने दें। फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें। इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करें।
2. बेकिंग सोडा और दूध
अगर घुटनों पर जमा पुराना कालापन और डेड स्किन हटानी है, तो बेकिंग सोडा और दूध बहुत मददगार हो सकते हैं। 1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा दूध मिलाएं और इस पेस्ट से घुटनों को हल्के हाथों से स्क्रब करें। 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इसे हफ्ते में दो बार से ज्यादा इस्तेमाल न करें, क्योंकि अधिक उपयोग से त्वचा रूखी हो सकती है।
3. नींबू और शहद का मिश्रण
नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं और यह स्किन टोन को हल्का करने में मदद करता है, जबकि शहद त्वचा को मॉइस्चराइज और सॉफ्ट बनाता है। एक ताजे नींबू का रस निकालकर इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। इसे घुटनों पर लगाकर 2-3 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें, फिर 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बाद में हल्के गर्म पानी से धो लें। हफ्ते में 3 बार करने से कुछ ही हफ्तों में फर्क दिखने लगेगा।
4. हल्दी और दूध का पेस्ट
हल्दी में एंटीसेप्टिक और त्वचा को हल्का करने वाले गुण मौजूद हैं, जबकि दूध त्वचा को साफ और मॉइस्चराइज करता है। 1 चुटकी हल्दी में 1-2 चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे घुटनों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर सादे पानी से धो लें। इस उपाय को नियमित करने से धीरे-धीरे परिणाम नजर आने लगेंगे।
5. नारियल तेल और नींबू का मिश्रण
नारियल तेल त्वचा को गहराई से पोषण देता है, जबकि नींबू टोन को हल्का करता है। 1 चम्मच नारियल तेल में आधा नींबू निचोड़कर इस मिश्रण से 5 मिनट तक घुटनों की मालिश करें। 15 मिनट बाद धो लें। इसे रोजाना करने से कुछ ही दिनों में असर दिखाई देगा।














