माथे के कालेपन को चुटकियों में करें दूर, ये फेस पैक दिखाएंगे तुरंत असर
By: Nupur Rawat Fri, 15 Nov 2024 10:14:18
हेल्दी और ग्लोइंग स्किन हर किसी को आकर्षित करती है, लेकिन जब स्किन का कोई हिस्सा धूप से प्रभावित होकर काला हो जाता है, तो यह हमारी सुंदरता पर असर डाल सकता है। खासकर माथे का कालापन, जो धूप की टैनिंग से होता है। यदि आपका माथा भी चेहरे से अलग रंग का हो गया है तो इन खास फेस पैक्स का इस्तेमाल करें। इनका असर तुरंत दिखेगा।
आलू से पाएं माथे का कालापन हटाएं
माथे के कालेपन को दूर करने के लिए एक छोटे आलू को कद्दूकस करके उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। फिर इस मिश्रण को 15-20 मिनट तक माथे पर लगाएं। इस पैक के इस्तेमाल के बाद स्किन साफ और उजली दिखने लगेगी।
हल्दी और दूध से बनाएं पेस्ट
दो बड़े चम्मच बेसन में हल्दी और दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। फिर इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें। सूखने के बाद धीरे-धीरे रगड़ते हुए इसे धो लें। यह फेस पैक टैनिंग को हटाने में बेहद प्रभावी है।
पपीता है चेहरे के लिए फायदेमंद
माथे के कालेपन को दूर करने के लिए पपीते को मैश करें और उसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। इस पैक को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर धो लें। यह फेस पैक खासतौर पर ड्राई स्किन वालों के लिए फायदेमंद है।
कॉफी और नारियल तेल से मिलेगा बेहतरीन निखार
कॉफी को नारियल तेल के साथ मिलाकर सर्कुलर मोशन में चेहरे पर मसाज करें। इसे 5 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर धो लें। टैन हटाने के लिए यह पैक एक बेहतरीन विकल्प है।
गुलाब जल और चंदन से टैनिंग हटाएं
चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। यह फेस पैक टैनिंग को हटाने में कारगर है।
नीम और तुलसी से पाएं चेहरे पर निखार
नीम और तुलसी के पत्तों को पीसकर एक पेस्ट बनाएं और इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर धो लें। नीम और तुलसी के एंटीबैक्टीरियल गुण चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं।
खीरा और शहद से मॉइश्चराइज करें
खीरे को कद्दूकस कर के उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। खीरा स्किन को ठंडक पहुंचाता है और शहद उसे मॉइश्चराइज करता है। यह पैक चेहरे को नमी प्रदान करता है और कालेपन को कम करने में मदद करता है।
ये भी पढ़े :
# कद्दू से पाएं इंस्टेंट ग्लो, घर पर बनाएं ये आसान फेस पैक
# शादी में झलकेगा पार्लर जैसा ग्लो, घर पर बनाएं ये खास फेस पैक