आंखों के नीचे पड़ी झुर्रियों को दूर करने का काम करेंगे ये 10 घरेलू उपाय
By: Priyanka Maheshwari Fri, 05 Jan 2024 09:12:32
देखा जाता हैं कि उम्र बढ़ने के साथ ही त्वचा में ढीलापन आने लगता हैं और आंखों के नीचे की त्वचा पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं। युवावस्था में भी कई कारणों के चलते ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। आंखों के नीचे की झुर्रियां आपकी उम्र को ज्यादा दिखाती हैं। अब कौन चाहेगा कि वह उम्र से पहले ही बूढ़ा दिखने लगे, लोग तो बूढ़ा होने के बाद भी जवान दिखने की चाहत रखते हैं। ऐसे में त्वचा के इस हिस्से की देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप अपनी इस समस्या से निजात पा सकते हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...
टमाटर
टमाटर न सिर्फ आपकी स्किन का रंग निखारने का काम करता है, बल्कि इसे झुर्रियों का दुश्मन कहा जाता है। टमाटर के पल्प में नींबू की कुछ बूंदे डालकर पेस्ट बनाएं और प्रभावित हिस्से में लगाकर सूखने दें। करीब आधे घंटे बाद स्किन को साफ कर लें।
ग्रीन टी
आपको ये थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन वाकई ग्रीन टी की मदद से भी आप अपनी आँखों के नीचे की झुर्रियों को दूर कर सकती है। इसे आपको लगाना नहीं है बल्कि गरमा गर्म चाय का सेवन करना है। इसके लिए एक कप गर्म पानी में एक ग्रीन टी बैग डालकर ग्रीन टी बना लें। आप चाहे तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं। उसके बाद इसका सेवन करें। ये आपकी बढ़ती उम्र की निशानियों को कम करने में मदद करेगी।
पपीता
पपीता में ब्रोमिलेन नाम का एंजाइम होता है, जिसमें एंटी इन्फ्लामेट्री गुण होते हैं और जो हमारी त्वचा को हाइड्रोसी एसिड देता है। पपीता का इस्तेमाल कर हम आसानी से अपने आंखों के नीचे की झुर्रियों को साफ कर सकते हैं। आप चाहे तो पपीते के रस को अपनी आँखों के नीचे लगा सकती हैं। इसके 15 मिनट के बाद पानी से आँखों को साफ कर लें। ऐसा करने से आप आसानी से झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं।
अनानास
अनानास में ब्रोमलेन एंजाइम पाया जाता है जो झुर्रियों को दूर करने में मददगार होता है। इसके जूस की कुछ मात्रा हाथ में लेकर प्रभावित जगह पर लगाएं। इसे इसी तरह 15 मिनट के लिए छोड़ दें। कुछ ही दिनों में आपको असर नजर आने लगेगा।
एवोकाडो
एवोकाडो का पल्प निकालकर अच्छी तरह से मैश करें। इसे अपनी आंखों के आसपास लगाकर मसाज करें। करीब 15-20 मिनट लगा रहने दें। इसके बाद पानी से साफ कर लें। इससे भी आपको अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे।
एलोवेरा
एलोवेरा बाल और त्वचा दोनों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। एलोवेरा में हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, ऐसे में इसे लगाने से काफी फायदा होगा। सबसे पहले झुर्रियों वाली जगह पर एलोवेरा लगाएं और 5 मिनट तक मसाज करें। मसाज करने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। कई सारी रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया है कि रोजाना एलोवेरा अप्लाई करने से झुर्रियों की समस्या को कम किया जा सकता है। साथ ही, यह कोलेजन के उत्पादन में बढ़ावा देता है और इससे त्वचा हाइड्रेट भी रहती है।
बादाम का तेल
झुर्रियों की समस्या को दूर करने के लिए बादाम के तेल को भी काफी कारगर माना जाता है। रोजाना सोने से पहले मुंह को अच्छी तरह से धोने के बाद आंखों के आसपास के हिस्से की बादाम के तेल से मसाज करें। मसाज हल्के हाथों से करें। रातभर लगा रहने दें। कुछ समय में झुर्रियां और डार्क सर्कल की समस्या दूर हो जाएगी।
एग वाइट
हेयर और स्किन केयर रूटीन में एग व्हाइट अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। एक कटोरी में थोड़ा सा अंडे का सफेद भाग लें और इसे मिला लें। इस पेस्ट को अपनी झुर्रियों पर लगाएं। इसे तब तक के लिए छोड़ दें जब तक यह सूख न जाए। जब आपकी त्वचा में खिंचाव आने लगे तो, इसे ठंडे पानी से धो लें। अंडे का सफेद भाग झुर्रियों की गहराई को कम करता है और कोलेजन के उत्पादन में मदद करता है। हालांकि, अगर आपको इससे एलर्जी होती है तो उसे स्किप कर सकते हैं।
दही
एक चम्मच दही में एक चम्मच शहद मिलाएं। साथ ही गुलाब जल की कुछ बूंदें भी। तैयार पेस्ट को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। न सिर्फ झुर्रियां दूर होती हैं बल्कि आपको मिलेगी साफ-सुथरी त्वचा भी। रोजाना बादाम के तेल से आंखों के नीचे हल्के हाथों से मसाज करने से झुर्रियों की समस्या दूर होती है, साथ ही डार्क सर्कल भी खत्म होते हैं। अगर आपके चेहरे पर झुर्रियों की समस्या है तो पूरे चेहरे पर इस तेल से मसाज करें।
खीरा
त्वचा के किसी भी हिस्से की झुर्रियों को दूर करने के लिए बहुत प्रभावी ढंग से कार्य करता है। क्योंकि इसमें एंटी एजिंग और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाये जाते हैं जो त्वचा संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। इसके लिए खीरे को मसलकर या उसका रस निकालकर अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगा लें। आप चाहे तो इसके टुकड़ों को अपनी आँखों पर रखकर भी इसे प्रयोग में ला सकते हैं। फेस मास्क के सुख जाने के बाद सादे पानी से इसे साफ कर लें। कुछ ही दिनों के प्रयोग से आपको चेहरे में फर्क नजर आने लगेगा।