चेहरे की खोई रौनक वापस लाएगा आलू, चेहरे पर इस तरह करे इस्तेमाल
By: Priyanka Maheshwari Mon, 08 Jan 2024 09:18:36
आलू का प्रयोग हर भारतीय घर में होता है। आलू खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, उतना ही सेहत के लिए गुणकारी भी होता है। आलू सिर्फ खाने का जायका बढ़ाता है बल्कि चेहरे भी दमकाता है । यह त्वचा के लिये बहुत फायदेमंद होता है। जी हां, धूप के कारण स्किन डार्क हो गई हो या फिर उसकी रौनक चली गई हो, आलू को चेहरे पर लगाने से खोया निखार वापस लाया जा सकता है। आप चाहें तो आलू की मदद से घर पर फेशियल भी कर सकती हैं। अगर आप बिना पैसा खर्च किये घर पर पार्लर जैसा ही निखार पाना चाहती हैं तो यहां जानें आलू से फेशियल करने के स्टेप्स..
स्टेप-1 टोनिंग करें
सबसे पहले आपको चेहरे की क्लींजिंग करनी होगी। इसके लिए आप घर पर ही आलू से फेशियल टोनर बना सकती हैं-
सामग्री
1 कप आलू का रस
1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
1 छोटा चम्मच नींबू का रस
विधि
-सबसे पहले आलू को कद्दूकस कर के आप उसका रस निकाल लें।
-इसके बाद आपको आलू के रस में गुलाब जल और नींबू का रस डालना होगा।
-फिर आप इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
-अब आप इस होममेड फेशियल टोनर से चेहरे को साफ कर सकती हैं।
स्टेप-2 क्लींजिंग करें
चेहरे की क्लींजिंग करने के बाद आपको चेहरे को स्क्रब करना चाहिए। इसके लिए आप घर पर ही आलू की मदद से स्क्रब तैयार कर सकते हैं:
सामग्री
1 छोटा चम्मच आलू के छिलके का पाउडर
1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
1 विटामिन-ई कैप्सूल
विधि
-आलू को छील कर उसके छिलके को सुखा लें।
-अब इस छिलके से पाउडर तैयार करें।
-फिर इस पाउडर को एलोवेरा जेल में मिक्स कर लें।
-फिर इस मिश्रण से चेहरे को अच्छी तरह से स्क्रब करें।
स्टेप-3 फेस पैक लगाएं
आलू से फेशियल करने की आखिरी कड़ी में आपको आलू से फेस पैक तैयार करना होगा। यह भी आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं-
सामग्री
1 छोटा चम्मच आलू का पेस्ट
1/2 छोटा चम्मच शहद
1 चुटकी हल्दी
विधि
-सबसे पहले आपको आलू को ब्लेंड करके उसका पेस्ट तैयार कर लेना चाहिए।
-अब एक बाउल में आलू का पेस्ट लें और उसमें शहद मिक्स कर लें।
-इस मिश्रण में चुटकी भर हल्दी भी डालें।
-अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें।
-10 से 15 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें।