कहीं आप भी तो नहीं करते नाखूनों से जुड़ी ये गलतियां, पहुंचता हैं काफी नुकसान

By: Ankur Sun, 12 Mar 2023 5:59:57

कहीं आप भी तो नहीं करते नाखूनों से जुड़ी ये गलतियां, पहुंचता हैं काफी नुकसान

चेहरे और बालों की तरह आपके नाखून भी आपको खूबसूरत दिखाने में एक अहम भूमिका निभाते हैं। नाखून आपका आकर्षण बढ़ाने का काम करते हैं। इसलिए ही महिलाऐं नाखून में एक्सटेंशन करवाती हैं और अलग-अलग डिजाईन देती हैं। ऐसे में जिस तरह आप अपनी स्किन और बालों पर फोकस करती हैं, ठीक उसी तरह नेल्स की केयर करना भी उतना ही जरूरी है। महिलाओं की खुद की कुछ गलतियां ही उनके नाखूनों के खराब होने का कारण बनती हैं जिससे वे अनजान रहती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें सुधार करके आप अपने नाखूनों का अच्छे से ख्याल रख पाएंगी। तो चलिए जानते हैं इन गलतियों के बारे में...

nails care tips in hindi,nails care,nails care tips,nails care in hind,beauty tips in hindi

नाखून मॉइस्चराइज न करना

नाखून को रूखा और बेजान होने से बचाने के लिए उन्हें मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी है। अक्सर लोग नाखून काटने के बाद मॉइस्चराइजर नहीं लगाते हैं। नाखूनों को स्वस्थ रखने के लिए उनकी नमी को बनाए रखना बहुत जरूरी है। इसलिए नाखून काटने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

nails care tips in hindi,nails care,nails care tips,nails care in hind,beauty tips in hindi

नेल पॉलिश साफ ना करना

आपके नाखूनों का स्वास्थ्य इस बात पर निर्भर करता है कि आप उनकी देखभाल कैसे करते हैं। यदि लंबे समय तक नेल पॉलिश छोड़ने के बाद उनकी ठीक से देखभाल नहीं की जाती है, तो सतह परत के नीचे केराटिन ग्रेनुलेशन और खुरदरे सफेद धब्बे बन सकते हैं जो अंतत: हर हटाने की प्रक्रिया के साथ हटा दिए जाएंगे - क्षतिग्रस्त त्वचा को पीछे छोड़ दें जो आसानी से टूट सकती है या छील भी सकती है।

nails care tips in hindi,nails care,nails care tips,nails care in hind,beauty tips in hindi

बेस कोट ना लगाना

आमतौर पर लड़कियां नेल पॉलिश लगाते समय इस पर ध्यान नहीं देती, लेकिन हेल्दी नेल्स के लिए यह एक बेहद जरूरी स्टेप है। बेस कोट न केवल आपके नाखूनों को मजबूत बनाने में मदद करता है, बल्कि इससे आप बाद में नेलपॉलिश आसानी से रिमूव भी कर सकती हैं। यह आपके नाखूनों के नेचुरल ऑयल्स के बीच एक बैरियर की तरह काम करते हैं। साथ ही गहरे रंग के नेल पॉलिश के हार्मफुल केमिकल्स से नेल्स को प्रोटेक्ट करते हैं।

nails care tips in hindi,nails care,nails care tips,nails care in hind,beauty tips in hindi

क्यूटिकल्स को कुतरना

बोर होने पर या टीवी देखते हुए लोग अपने नाखूने के किनारे की मोटी परत या क्यूटिकल्स को काटने या चबाने लगते हैं। इसी तरह नाखूनों से दूसरे हाथ की उंगलियों के क्यूटिकल्स को खींचने लगते हैं। इससे नेल्स बेड को नुकसान पहुंचा सकता है और नाखूनों पर लकीरें पैदा कर सकता है।

nails care tips in hindi,nails care,nails care tips,nails care in hind,beauty tips in hindi

अच्छी डाइट न लेना

एक्सपर्ट्स के मुताबिक हम जो खाते हैं उसका असर हेल्थ, स्किन और बालों के अलावा हमारे नाखूनों पर नजर आता है। अच्छी डाइट न लेने की वजह से नाखून टूटने लगते हैं और उनके अंदर एक सफेद रंग का अर्ध चांद बनने लगता है। डाइट का रूटीन नाखून के अलावा सेहत को भी फायदा पहुंचाएगा।

nails care tips in hindi,nails care,nails care tips,nails care in hind,beauty tips in hindi

नेल्स को प्रोटेक्ट ना करना

अमूमन महिलाओं को घर के कई काम करने पड़ते हैं। घर की सफाई से लेकर बर्तन क्लीन करने में सिर्फ हाथों को ही नहीं, बल्कि नेल्स को भी काफी नुकसान पहुंचता है। इससे आपकी नेल पॉलिश की काफी जल्दी खराब हो जाती है और वह डल नजर आते हैं। इसलिए नेल्स की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए आप हाथों को प्रोटेक्ट करें। इसके लिए जब भी आप घर की सफाई करें या फिर बर्तन आदि करें तो पहले हाथों में रबर के ग्लव्स पहन लें।

nails care tips in hindi,nails care,nails care tips,nails care in hind,beauty tips in hindi

नाखूनों को बहुत लंबे रखना

नाखून को लंबा रखने से उनके टूटने की संभावना अधिक होती है, जिससे आपको बहुत दर्द भी महसूस होता है। वे बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण भी हो सकता है जिससे क्योंकि उनसे नाखूनों में गंदगी फंस सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com