खूबसूरती की चाहत को पूरा करेगी ये मोर्निंग ड्रिंक्स, स्किन बनेगी जवां और चमकदार

By: Kratika Thu, 23 Feb 2023 2:39:14

खूबसूरती की चाहत को पूरा करेगी ये मोर्निंग ड्रिंक्स, स्किन बनेगी जवां और चमकदार

हर महिला हेल्दी और ग्लोइंग स्किन चाहती है जिसे पाने के लिए महिलाएं कई तरह के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आपको यह समझने की जरूरत हैं कि स्किन को निखारने के लिए जितनी जरूरत बाहरी प्रोडक्ट्स की हैं, उतनी ही इसे अंदरूनी पोषण देने की भी। इसमें आपकी मदद कर सकती हैं खानपान की कुछ आदतें जिन्हें शामिल करते हुए स्किन को सुंदर बनाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी मोर्निंग ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके सेवन से स्किन जवां और चमकदार बनने के साथ ही आपके खूबसूरती की चाहत को पूरा करेगी। तो आइये जानते हैं इन ड्रिंक्स के बारे में जो त्वचा को दमकाने का काम करेगी।

morning drinks for glowing skin,beauty tips,beauty hacks

गुनगुना पानी

दरअसल डिहाइड्रेशन की वजह से हमारी स्किन रूखी हो जाती है। विशेषज्ञों के अनुसार, रोजाना अगर औसतन 5 लीटर पानी पिया जाए तो आपके शरीर से टॉक्सिन आसानी से बाहर निकल जाते हैं जिससे त्वचा नेचुरल तरीके से मॉइस्चराइज रहती है और शरीर के इलेक्ट्रोलाइट संतुलन को बनाए रखती हैं। ऐसे में सुबह के समय गुनगुने पानी का सेवन करें। ऐसा करने से मुंहासे आदि की समस्या नहीं रहती।

morning drinks for glowing skin,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा जूस

एलोवेरा को त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद माना जाता है। यह विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुणों से भरपूर होता है, जिससे यह चेहरे के कील-मुंहासों, दाग-धब्बों, फाइन लाइन्स, झुर्रियों और बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में और आपकी त्वचा को फिर से जीवंत करने में मदद मिलती है। यह आपकी त्वचा की प्राकृतिक चमक को बनाए रखने में मददगार है।

morning drinks for glowing skin,beauty tips,beauty hacks

शहद और नींबू का पानी

अगर आप सुबह खाली पेट गुनगुना पानी में दो से तीन चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पीये तो ये इलेक्ट्रोलाइट के रूप में काम करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करते हैं और स्किन पर रिंकल्स आदि नहीं आते। शहद में एंटी-एजिंग पोषक तत्व होते हैं जो आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज रखते हैं। जबकि नींबू में मौजूद विटामिन सी नई कोशिकाओं और त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।

morning drinks for glowing skin,beauty tips,beauty hacks

नारियल पानी

नारियल पानी शरीर और स्किन को नेचुरल डिटॉक्स करने में मदद करता है। सुबह खाली पेट नारियल पानी पीने से शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करता है। नियमित तौर पर सुबह खाली पेट नारियल पानी पीने से चेहरे पर होने वाले रिंकल्स, फाइन लाइन को कम करने में मदद मिलती है।

morning drinks for glowing skin,beauty tips,beauty hacks

फलों और सब्जियों का जूस

फलों और सब्जियों में भरपूर मात्रा में विटामिन और पोषक तत्व होते हैं जो मुंहासों को रोकने, त्वचा को हेल्दी रखने आदि के लिए फायदेमंद है। इसलिए अगर सुबह सुबह गाजर, चुकंदर, अनार, टमाटर, खीरा, शकरकंद, ऑरेंज, नींबू आदि के जूस का सेवन किया जाए तो भरपूर मिनरल और विटामिन हमारी स्किन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं

morning drinks for glowing skin,beauty tips,beauty hacks

अलसी का पानी

अलसी के बीज पोषक तत्वों का खजाना हैं, इनमें थेस फाइबर, लिग्नान, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई जैसे जरूरी न्यूट्रिएंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। ये सभी पोषक तत्व त्वचा को हेल्दी रखने और ग्लोइंग स्किन पाने में मदद करते हैं। इसका लाभ लेने के लिए बस एक गिलास पानी में 1 चम्मच भुने पिसे हुए अलसी के बीज डालें और इसका सेवन करें।

morning drinks for glowing skin,beauty tips,beauty hacks

हल्दी का दूध

हल्दी एक औषधि है जिसमें मौजूद एंटीबायोटिक और एंटीवायरल एजेंट उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करती है। यह स्किन को हील होने में भी मदद करती है। ऐसे में अरग रोज सुबह दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाने से सेवन किया जाए तो त्वचा को काफी फायदा मिलता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com