दिनभर चश्मा लगाने से पड़ गए हैं नाक और आंख पर निशान, इन उपायों से करें इन्हें दूर

By: Neha Tue, 17 Jan 2023 1:54:09

दिनभर चश्मा लगाने से पड़ गए हैं नाक और आंख पर निशान, इन उपायों से करें इन्हें दूर

जिनकी आंखों पर पावर का चश्मा लगा होता है उनकी सबसे बड़ी समस्या यह होती है उन्हें हमेशा चश्मा पहने रहना पड़ता है। आजकल के दौर में तो जो लोग टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल का ज्यादा उपयोग करते हैं, वे भी चश्मा लगाना पसंद करते हैं। लेकिन इस चश्मे की वजह से नाक और आंख पर निशान पड़ जाते हैं। अगर आप रोज चश्मा लगाते हैं तो आपकी आंखों के आस-पास डार्क सर्कल और नाक पर निशान पड़ना बहुत ही आम बात है। आप जैसे ही चश्मा उतारते हैं तो यह निशान आपके चेहरे की खूबसूरती को ही नष्ट कर देते हैं जो किसी को भी पसंद नहीं आता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से इन निशानों को दूर करते हुए चेहरे को सुंदर बनाया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

marks on the nose and eyes have been caused by wearing glasses all day remove them with these measures,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा

एलोवेरा की पत्ती को बीच से काट लें और उसके गूदे का पेस्ट बना लें। अब इसके पेस्ट को नाक पर बने हुए निशान पर लगाएं और हल्के हाथों मसाज करें। एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग और एंटी-एजिंग गुण पाए जाने के कारण यह नाक पर बनने वाले निशान को कुछ दिनों में गायब कर देगा।

marks on the nose and eyes have been caused by wearing glasses all day remove them with these measures,beauty tips,beauty hacks

संतरे का रस

संतरे के रस में विटामिन सी होता है जो स्किन के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए संतरे के रस लें या फिर संतरे के छिलके को भी पीसकर निशान वाली जगह पर लगाएं। इसे पद्रंह मिनट तक लगा रहने दें फिर गुनगुने पानी से धो लें।

marks on the nose and eyes have been caused by wearing glasses all day remove them with these measures,beauty tips,beauty hacks

खीरा

एक ताजा खीरा भी नाक और आंख से चश्मे के धब्बे हटाने में कारगर है। खीरे को मोटे स्लाइस में काटें कुछ देर उन्हें फ्रिज में ठंडा करें और
फिर इन्हें बाहर निकाल लें। दाग धब्बों की जगह कुछ देर रखें। कुछ दिन ऐसा करें। इससे आपको जरूर फायदा मिलेगा।

marks on the nose and eyes have been caused by wearing glasses all day remove them with these measures,beauty tips,beauty hacks

शहद

नाक पर चश्में के कारण बने काले निशानों को हटाने के लिए शहद और दूध को बराबर मात्रा में मिला लें। इसमें थोड़ा सा जई का आटा भी मिलाएं। इस पेस्ट को निशान वाली जगह पर लगाएं। इसे चेहरे पर बीस मिनट तक लगे रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें। इसे रोज लगाने की कोशिश करें। निशान जरूर दूर हो जाएंगे।

marks on the nose and eyes have been caused by wearing glasses all day remove them with these measures,beauty tips,beauty hacks

टमाटर

टमाटर में एक्सफोलिएशन का गुण पाया जाता है। जो डेड स्किन को निकालने का मुख्य गुण है। टमाटर का पेस्ट बनाकर इसे चश्मे के कारण बने हुए निशान पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको इसका रिजल्ट देखने को मिल जाएगा।

marks on the nose and eyes have been caused by wearing glasses all day remove them with these measures,beauty tips,beauty hacks

गुलाब जल

गुलाब जल त्वचा में स्किन टोनर के रूप में काम करता है और त्वचा के दाग धब्बों को दूर करता है। चश्में के निशान को हटाने के लिए गुलाब जल को एक रूई में भिगोकर चेहरे पर पड़े दागों पर लगाते हुए हल्के हाथों से मालिश करें और कुछ देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

marks on the nose and eyes have been caused by wearing glasses all day remove them with these measures,beauty tips,beauty hacks

आलू का पेस्ट

आलू का इस्तेमाल सिर्फ तरह तरह की सब्जी बनाने के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि यह डार्क सर्कल्स और चश्मे से नाक पर होने वाले धब्बों को हटाता है। एक आलू को छीलकर महीन पीस लें और फिर उसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को चश्मे के निशान पर लगाएं और करीब 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें। कुछ दिनों तक रोजाना लगाने से निशान पूरी तरह से मिट जाएगा।

marks on the nose and eyes have been caused by wearing glasses all day remove them with these measures,beauty tips,beauty hacks

एप्पल साइडर वीनेगर

सेब के सिरके को पानी में मिलाकर पीने से चश्मे के निशान और डार्क सर्कल्स को दूर करने में मदद मिलती है। इसे अप्लाई करने के लिए आप एक काटन का पीस लें और उसे वीनेगर में भिगोकर डार्क सर्कल्स और निशान पर अप्लाई करें। कुछ दिनों तक इसे अजमाएं आपको फर्क दिखने लगेगा।

marks on the nose and eyes have been caused by wearing glasses all day remove them with these measures,beauty tips,beauty hacks

नींबू

नींबू का रस भी चश्में के निशान और डार्क सर्कल्स को दूर करने में मदद करता है। एक से दो नींबू का रस निचोड़ें और इसमें पुदीना मिलाएं। अब मिश्रण को निशान वाली जगह पर लगाएं और कुछ मिनट तक लगा रहने दें। करीब 15 मिनट बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो लें। करीब एक सप्ताह का इसके इस्तेमाल से आपको डार्क सर्कल्स और निशान से छुटकारा मिल जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com